टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया और भारती एयरटेल एयरटेल को कारोबारी मोर्चे पर मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो से कड़ी टक्कर मिल रही है। ऐसे में रिलायंस जियो से मुकाबले के लिए दोनों कंपनियां अगले 6 महीनों में टैरिफ में 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी की योजना बना रही हैं। इससे दोनों कंपनियों के 63 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों पर असर पड़ेगा।
भारती एयरटेल ने 49 रुपए वाले अपने सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया है। अब एयरटेल के ग्राहकों को कम से कम 79 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। यानी 49 रुपए के मुकाबले अब ग्राहकों को 60% ज्यादा पैसा खर्च करना होगा। इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि भारती एयरटेल की तर्ज पर वोडाफोन-आइडिया भी ऐसा कदम उठा सकती है। इकोनॉमिक टाइम्स से बातचीत में इंडस्ट्री एक्जीक्यूटिव का कहना है कि एंट्री-लेवल पर ग्राहकों से ज्यादा कमाई करने के लिए कंपनी सस्ते रिचार्ज प्लान को बंद कर सकती है। कुछ सर्किल्स से शुरुआत कर इसे पूरे देश में लागू किया जा सकता है। टेलीकॉम इंडस्ट्री इस समय वित्तीय संकट से जूझ रही है। देश के कुल टेलीकॉम ग्राहकों में 90 फीसदी से ज्यादा प्री-पेड ग्राहक हैं।
ग्राहकों को मिलने वाले लाभों में कमी शुरू: भारती एयरटेल के सस्ते प्लान को बंद करने के बाद वोडाफोन आइडिया ने भी ग्राहकों को मिलने वाले लाभों में कमी करनी शुरू कर दी है। इसकी शुरुआत कॉरपोरेट ग्राहकों को दिए जाने वाले बिजनेस प्लस पोस्टपेड प्लान में डाटा बेनेफिट में कटौती के साथ की गई है। दोनों कंपनियों में से वोडाफोन-आइडिया टैरिफ बढ़ाने को लेकर तनाव में है। कंपनी वित्तीय स्थिति को बेहतर बनाने के लिए प्रति यूजर औसत कमाई (ARPU) को बढ़ाना चाहती है, लेकिन इस दिशा में पहले कदम बढ़ाने की इच्छुक नहीं है। इसका कारण यह है कि ARPU बढ़ने के बावजूद रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
वोडाफोन को तुरंत टैरिफ बढ़ाने की आवश्यकता: इंडस्ट्री एक्जीक्यूटिव का कहना है कि कैश की कमी से जूझ रही वोडाफोन-आइडिया को तुरंत टैरिफ बढ़ाने की आवश्यकता है। इसका कारण यह है कि कंपनी को दिसंबर 2021 से अप्रैल 2022 तक 22 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के बकाया का भुगतान करना है। यह बकाया एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) और स्पेक्ट्रम से जुड़ा है। ट्राई के ताजा डाटा के मुताबिक अप्रैल 2021 में वोडाफोन आइडिया के पास 28.19 करोड़, भारती एयरटेल के पास 35.29 करोड़ और रिलायंस जियो के पास 42.76 करोड़ ग्राहक थे।
दोनों कंपनियों ने सबसे सस्ते प्लान में किया बदलाव: भारती एयरटेल का अब सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 79 रुपए का है। हालांकि, इसमें ग्राहकों को डबल डाटा के साथ चार गुना आउटगोइंग मिनट दी जा रही हैं। इस मामले से वाकिफ एक सूत्र का कहना है कि कंपनी सभी रिचार्ज प्लांस में बदलाव की योजना बना रही है। उधर, वोडाफोन ने भी महाराष्ट्र और गुजरात जैसे सर्किल्स में अपने सबसे सस्ते 49 रुपए वाले प्लान की वैधता अवधि को 28 दिन से घटाकर 14 दिन कर दिया है। इन सर्किल्स में ग्राहकों को 28 दिन के प्लान के लिए 79 रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। इंडस्ट्री एक्जीक्यूटिव के मुताबिक अब यह बदलाव देश के सभी सर्किल्स में किया जा सकता है।