Vikram Kirloskar Dies At 64: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष विक्रम एस किर्लोस्कर (Vikram Kirloskar) का 64 साल की उम्र निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार (29 नवंबर) देर रात हार्ट अटैक (Heart Attack) के कारण उनका निधन हो गया। टोयोटा किर्लोस्कर (Toyota Kirloskar) मोटर की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक विक्रम एस किर्लोस्कर का अंतिम संस्कार बेंगलुरू के हेब्बल श्मशान घाट में बुधवार को किया जाएगा।
टोयोटा इंडिया ने मीडिया स्टेटमेंट जारी कर इस विक्रम किर्लोस्कर के निधन की पुष्टि की है। बयान में कहा गया है, “29 नवंबर 2022 को टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम एस किर्लोस्कर के असामयिक निधन की सूचना देते हुए हमें बेहद दुख हो रहा है। दुख की इस घड़ी में, हम सभी से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले। हम उनके परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। 30 नवंबर 2022 को दोपहर 1 बजे हेब्बल श्मशान घाट, बेंगलुरु में उनका अंतिम संस्कार होगा।”
कई प्रमुख संस्थाओं में संभाले बड़े पद: किर्लोस्कर समूह की चौथी पीढ़ी के प्रमुख विक्रम किर्लोस्कर ने कैरियर के दौरान CII, SIAM और ARAI में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया था। वह सीआईआई (CII) और सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के प्रेजिडेंट भी रहे। साथ ही उन्होंने ARAI में अहम जिम्मेदारी निभाई। वह किर्लोस्कर सिस्टम्स लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी थे और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड के वाइस चेयरमैन भी थे।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर लिमिटेड में किर्लोस्कर ग्रुप की हिस्सेदारी महज 11 फीसदी थी, लेकिन विक्रम किर्लोस्कर भारत में टोयोटा का चेहरा थे। भारत में टोयोटा की कारों को लोकप्रिय बनाने का श्रेय उन्हीं को जाता है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) जापानी ऑटो कंपनी टोयोटा मोटर कंपनी और किर्लोस्कर ग्रुप का ज्वाइंट वेंचर है। इसके साथ ही विक्रम ने 1997 में जापान की टोयोटा मोटर कॉर्प को भारत लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
रतन टाटा (Ratan Tata) के थे समधी: विक्रम किर्लोस्कर के परिवार में उनकी पत्नी गीतांजलि किर्लोस्कर और बेटी मानसी किर्लोस्कर हैं। मानसी की शादी रतन टाटा (Ratan Tata) के सौतेले भाई नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा (Neville Tata) से हुई है। इस तरह विक्रम किर्लोस्कर और रतन टाटा समधी थे। विक्रम किर्लोस्कर ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की थी।
बायोकॉन की एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन किरन मजूमदार शॉ ने विक्रम के निधन पर शोक जताते हुए कहा, ”विक्रम के असामयिक निधन से स्तब्ध हूं। वह एक ऐसे प्रिय मित्र थे जिन्हें मैं बहुत याद करूंगी। मैं गीतांजलि मानसी और परिवार के दर्द और असहनीय दुख को साझा करती हूं।”