किंगफिशर लोन केस में IDBI बैंक के पूर्व चेयरमैन सहित 8 गिरफ्तार
सीबीआई ने विजय माल्या रिण चूक मामले में आईडीबीआई के पूर्व चेयरमैन को गिरफ्तार किया।

सीबीआई ने विजय माल्या रिण चूक मामले में आईडीबीआई के पूर्व चेयरमैन को गिरफ्तार किया। सीबीआई ने किंगफिशर एयरलाइंस के आठ कार्यकारियों एवं आईडीबीआई बैंक के तीन पूर्व कार्यकारियों को भी गिरफ्तार किया। मीडिया सूत्रों के मुताबिक विजय माल्या घोटाला केस में आईडीबीआई बैंक के पूर्व चेयरमैन योगेश अग्रवाल सहित 8 लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। इसमें किंगफिशर एयरलाइंस के 4 अधिकारी भी शामिल हैं। सभी आरोपियों को मुंबई लाया गया है। इससे पहले सीबीआई अधिकारियों का एक दल सोमवार को विजय माल्या की अगुवाई वाले यूबी समूह के दफ्तर पहुंचा। विजय माल्या पर किंगफिशर मामले में बैंकों का 6,203 करोड़ रपये का बकाया है और उन्हें एक अदालत ने भगोड़ा अपराधी घोषित किया है। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘दिल्ली से सीबीआई अधिकारियों का एक दल बेंगलुरु में यूबी समूह के दफ्तरों में पहुंचा।’
CBI arrested 4 Kingfisher officials & 4 IDBI bank officials including ex chairman of IDBI bank in Vijay Mallya loan default case
— ANI (@ANI_news) January 23, 2017
#CBI arrests former #IDBI chairman in @TheVijayMallya loan default case: Sources
— Press Trust of India (@PTI_News) January 23, 2017