Vibha Devi Net Worth: बिहार विधानसभा के 18वें सत्र में शपथ लेते समय JDU विधायक विभा देवी यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें उन्हें शपथ पढ़ने में काफी कठिनाई होती दिखी। लेकिन इस चर्चा के बीच उनकी करोड़ों की नेटवर्थ भी सुर्खियों में है। नवादा विधायक विभा देवी अपनी पढ़ाई-लिखाई में भले साधारण हों, लेकिन संपत्ति के मामले में बेहद सम्पन्न हैं। उनके हलफनामे के अनुसार, जमीन, सोना-चांदी, बैंक जमा, गाड़ियां और निवेश मिलाकर उनकी कुल नेटवर्थ 30 करोड़ रुपये से अधिक है, आइए जानते हैं…
नकद राशि (Cash)
विभा देवी के चुनाव हलफनामे के अनुसार, उनके और उनके पति के पास कुल 3,49,798 रुपये कैश है। इसमें विभा देवी के पास 2,57,298 रुपये और उनके पति के पास 92,500 रुपये नकद राशि घोषित है।
सोना-चांदी (Gold & Silver)
एलन मस्क के साथ पॉडकास्ट के बाद चर्चा में आए निखिल कामथ, जानें कितनी है इनकी नेटवर्थ
विभा देवी के पास कुल 1 किलो 200 ग्राम सोना और 1 किलो चांदी है, जिसकी कीमत लगभग 1.40 करोड़ रुपये बताई गई है। उनके पति के पास 500 ग्राम सोना और 5 किलो चांदी है, जिसकी कीमत लगभग 74.70 लाख रुपये है। दोनों मिलाकर आभूषणों की कुल कीमत 2.14 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
बैंक जमा (Bank Deposits)
विभा देवी और उनके पति के अलग-अलग बैंकों में कई खाते और फिक्स्ड डिपॉज़िट हैं। कुल जमा राशि लगभग 6.44 करोड़ रुपये है। ये खाते मुख्य रूप से पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और अन्य बैंकों में हैं।
Dharmendra Net Worth: अपने पीछे सैकड़ों करोड़ की संपत्ति छोड़ गए दिग्गज अभिनेता ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र?
निवेश और शेयर्स (Investments & Shares)
विभा देवी और उनके पति का कई कंपनियों में निवेश है। इन सभी निवेशों का कुल मूल्य लगभग 1.10 करोड़ रुपये है।
दूसरों को दिया गया ऋण (Personal Loans Given)
विभा देवी और उनके पति ने कई लोगों और कंपनियों को बड़ी राशि उधार दी है। इस उधार की कुल राशि लगभग 7.88 करोड़ रुपये है।
गाड़ियां और मशीनरी (Vehicles & Equipment)
उनके पास कई वाहन हैं, जिनमें एक Ford Endeavour, कई Mahindra Camper, Bolero, दो ट्रैक्टर, और अन्य मशीनरी शामिल है। सभी वाहनों की कुल कीमत लगभग 82 लाख रुपये है।
भूमि और मकान (Immovable Property)
विभा देवी के पास नवादा, गया, नालंदा और पटना जिलों में कृषि भूमि, गैर-कृषि भूमि और प्लॉट हैं। कृषि भूमि का मूल्य लगभग 4.33 करोड़ रुपये, गैर-कृषि भूमि का मूल्य 2.70 करोड़ रुपये और अन्य संपत्तियों को मिलाकर अचल संपत्ति का कुल मूल्य लगभग 13.55 करोड़ रुपये है।
कुल संपत्ति (Total Assets)
चल संपत्ति और अचल संपत्ति दोनों को मिलाकर विभा देवी की कुल घोषित संपत्ति 30 करोड़ रुपये से अधिक है। इसमें जमीन, नकद, बैंक बैलेंस, गाड़ियां, सोना-चांदी और निवेश शामिल हैं।
कुल देनदारियां (Liabilities)
विभा देवी पर बैंक लोन, कार लोन और आयकर बकाया मिलाकर कुल देनदारियां लगभग 5.23 करोड़ रुपये हैं।
