Budget 2023 India in Hindi: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण साल 2023-2024 के लिए केंद्रीय बजट पेश कर दिया है। इस बजट में उन्होंने कई बड़े ऐलान किए। मोदी सरकार 2.0 के आखिरी पूर्ण बजट में उन्होंने नौकरी-पेशा लोगों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने 7 लाख रुपये तक इनकम पर कोई टैक्स (New Income Tax Slab 2023) न लगाने का फैसला किया। इसे मीडिल क्लास के लिए बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने पुरानी टैक्स व्यवस्था खत्म करने का ऐलान किया। बजट की शुरुआत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट के अमृतकाल का पहला बजट बताया। इस बजट में वित्त मंत्री ने बजट में कृषि, युवाओं, पीएम-आवास, शिक्षा, MSME सहित अन्य क्षेत्रों के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया। शिक्षा मंत्री ने 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए अगले 3 वर्षों में 38,000 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी।
Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट को लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सरकार मार्केट में गेहूं रिलीज करने जा रही है। इसके बाद मार्केट में गेहूं के दाम नीचे आएंगे। उन्होंने कहा कि बजट से पहले ही हमने गेहूं के दाम कम करने के लिए संबंधित एक्शन लिया है।
पढ़िए- यहां पढ़िए बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किए गए बड़े ऐलान
हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मंडाविया ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए इस बजट में महत्वपूर्ण घोषणा हुई। स्वास्थ्य क्षेत्र में अनुसंधान करने वालों के लिए सरकारी लैब खोल जाएगी। देश जब आजादी की शताब्दी मना रहा हो तब सिकलसेल एनीमिया से मुक्त हो। हमारे जनजातीय जनसंख्या में सिकलसेल एनीमिया एक बहुत बड़ी बीमारी है। इस बजट में घोषणा की गई है कि सिकलसेल एनीमिया को खत्म करने के लिए मिशन मोड में काम किया जाएगा और 2047 तक इसे खत्म किया जाएगा।
पढ़िए- Budget 2023 : अब मैनहोल में नहीं होगी सफाईकर्मियों की मौत! सरकार ने बजट में किया ‘विशेष प्रावधान’
वित्त मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कही ये बड़ी बातें
इन मुद्दों पर रहा जोर- महिला सशक्तिकरण, पर्यटन के लिए एक्शन प्लान, विश्वकर्माओ के लिए पहल और ग्रीन ग्रोथ
Income Tax Slabs- नई टैक्स स्कीम को अब अधिक प्रोत्साहन मिला है ताकि लोग बिना किसी हिचकिचाहट के पुराने से नए की ओर जा सकें। हम किसी को बाध्य नहीं कर रहे हैं। लेकिन नया अब आकर्षक है क्योंकि यह अधिक छूट देता है।
Futuristic Fintech Sector- हम एक भविष्यवादी फिनटेक क्षेत्र की ओर देख रहे हैं, लोगों को औद्योगिक क्रांति 4.0 के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा, हम जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में डिजिटल अर्थव्यवस्था को खोलने की कोशिश कर रहे हैं
Agriculture Credit- किसानों को ऋण के लिए 20 लाख करोड़ रुपये उपलब्ध करवाए गए हैं। पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत एक सब स्कीम यह सुनिश्चित करेगी कि तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोग इससे लाभान्वित हों।
पढ़िए- Budget पर शत्रुघ्न सिन्हा का तंज, कहा- हम दो हमारे दो पर फोकस है बजट, मिडिल क्लास के लिए कुछ नहीं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमने बजट में महिला सशक्तिकरण,पर्यटन पर जोर दिया है। हम फिनटेक, औद्योगीकरण,डिजिटल अर्थव्यवस्था को भारत की डिजिटल शक्ति के रूप में देख रहे हैं।कृषि ऋण में काफी वृद्धि हुई है, व्यक्तिगत आय कर सुनिश्चित करना जिसमें बदलाव देखा गया है और यह लंबे समय बाद हुआ है। हमने MSME को राहत दी है।
पढ़िए- क्या आपको भी इनकम टैक्स स्लैब कर रहा है कंफ्यूज? पढ़िए जनसत्ता Explained
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बजट 2-4 राज्यों के चुनाव को देखते हुए पेश किया गया है। यह बजट नहीं इलेक्शन स्पीच है। उनकी जो भी बातें उन्होंने बाहर कही है वैसे जुमले इस बजट में डालकर इसे पेश कर दिया गया। बजट में महंगाई और मुद्रा स्फ़ीति में इज़ाफा है जिसपर ध्यान देना चाहिए था।
यहां पढ़िए- Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फिर किया कमाल! इस बार बनाया एक नया रिकॉर्ड
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बजट में महंगाई से कोई राहत नहीं मिलेगी उल्टे इस बजट से महंगाई बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि बेरोज़गारी दूर करने की कोई ठोस योजना नहीं है। शिक्षा बजट घटाकर 2.64 % से 2.5 % करना दुर्भाग्यपूर्ण है। स्वास्थ्य बजट घटाकर 2.2 % से 1.98 % करना हानिकारक है।
राजधानी नई दिल्ली की बात करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों के साथ फिर से सौतेला बर्ताव किया गया है। दिल्ली वालों ने पिछले साल 1.75 लाख करोड़ से ज़्यादा इनकम टैक्स दिया था। उस में से मात्र 325 करोड़ रुपये दिल्ली के विकास के लिए दिए। ये तो दिल्ली वालों के साथ घोर अन्याय है।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह देश की जनता के साथ विश्व की उम्मीदों को भी पूरा करने वाला बजट है। ये गरीबों का बजट है, नए भारत का संकल्प इस बजट में दिखाई देता है। भारत की अर्थव्यवस्था आज 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बनी है। इस बजट में मध्यम वर्ग, जनजातीय वर्ग, रोजगार सृजन आदि की चिंता की गई है। यह बजट भारत के गरीब लोगों को समर्पित है। ये सबका साथ, सबका प्रयास, सबका विश्वास, सबको साथ लेकर चलने वाला बजट है।
भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा कि अमृत काल का पहला बजट लोक कल्याणकारी है, यह गरीब किसानों, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, वंचितों, आर्थिक रूप से पिछड़े तथा मध्यम वर्ग को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है। यह बजट बच्चों की पढ़ाई, मध्यम वर्ग की कमाई और बुजुर्गों की भलाई पर बल देने वाला है।
यहां पढ़िए अपने घर का सपना देख रहे लोगों को सरकार की तरफ से खुशखबरी
बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि ये बजट निल बट्टा सन्नाटा है, बिहार के लिए कुछ नहीं है। केंद्र में बिहार के जितने सांसद हैं उन्हें शर्म से डूब जाना चाहिए। किसानों के लिए, रेलवे के लिए कुछ नहीं है। UPA की सरकार में बिहार को जितना दिया जाता था क्या इस सरकार ने दिया?
उन्होंने आगे कहा कि BJP धर्म की राजनीति से ध्यान भटका कर संविधान खत्म कर रही है।नाम बदलने के अलावा इन्होंने कुछ किया? इससे किसे रोजी-रोटी मिली?बिहार के लोगों को ठगने की कोशिश की गई है। मध्यम वर्ग महंगाई से परेशान है। टैक्स में छूट आंखों में धूल झोंकने के बराबर है।
यहां पढ़ें निर्मला सीतारमण के बजट भाषण में सबसे ज्यादा फोकस किन मुद्दों पर रहा
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह बजट देश की वास्तविक भावना को संबोधित नहीं कर रहा है जो कि महंगाई और बेरोजगारी है। इसमें केवल फैंसी घोषणाएं थीं जो पहले भी की गई थीं लेकिन कार्यान्वयन के बारे में क्या? पीएम किसान योजना से सिर्फ बीमा कंपनियों को फायदा हुआ किसानों को नहीं।
नए इनकम टैक्स स्लैब (Income Tax Slab) को लेकर आप भी हैं कंफ्यूज? पढ़िए जनसत्ता Explained
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गांव से लेकर शहर तक में रहने वाली हमारी महिलाओं के जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं, उन्हें अब और ताकत के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश इस बजट में पहली बार अनेक प्रोत्साहन योजना लेकर आई है। ऐसे लोगों के लिए ट्रेनिंग, टेक्नोलॉजी, क्रेडिट, और मार्केट सपोर्ट की व्यवस्था की गई है। पीएम-विकास से हमारे करोड़ों विश्वकर्माओं के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अमृत काल का पहला बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा। ये बजट वंचितों को वरीयता देता है। ये बजट आज की आकांक्षी समाज, गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग सभी के सपनों को पूरा करेगा।
Budget 2023 पर मायावती ने प्रतिक्रिया दी है। मायावती ने कहा कि देश में पहले की तरह पिछले 9 वर्षों में भी केन्द्र सरकार के बजट आते-जाते रहे जिसमें घोषणाओं, वादों, दावों व उम्मीदों की बरसात की जाती रही, किन्तु वे सब बेमानी हो गए जब भारत का मिडिल क्लास महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि की मार के कारण लोवर मिडिल क्लास बन गया, अति-दुखद।
उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष का बजट भी कोई ज्यादा अलग नहीं। पिछले साल की कमियाँ कोई सरकार नहीं बताती और नए वादों की फिर से झड़ी लगा देती है जबकि जमीनी हकीकत में 100 करोड़ से अधिक जनता का जीवन वैसे ही दाव पर लगा रहता है जैसे पहले था। लोग उम्मीदों के सहारे जीते हैं, लेकिन झूठी उम्मीदें क्यों?
Income Tax Slab: केंद्र सरकार ने आम लोगों को बड़ी सौगात दी है। अब पुरानी टैक्स व्यवस्था खत्म कर दी गई है। नई टैक्स व्यवस्था के तहत 7 लाख रुपये तक इनकम टैक्स फ्री कर दी गई है।
शून्य से 3 लाख- जीरो
3 लाख से 6 लाख- 5 फीसदी
6 लाख से 9 लाख- 10 फीसदी
9 से 12 लाख- 15 फीसदी
12 से 15 लाख- 20 फीसदी
15 लाख से ऊपर- 30 फीसदी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क बढ़ाने का ऐलान किया है। यह 16 फीसदी बढ़ाया गया है।
3 लाख तक टैक्स – 0
3 से 6 लाख पर 5 प्रतिशत
6 से 9 लाख पर 10 प्रतिशत
9 से 12 लाख पर 15 प्रतिशत
12 से 15 लाख पर 20 प्रतिशत
15 लाख से ऊपर 30 प्रतिशत
इनकम टैक्स स्लैब
इनकम टैक्स लिमिट बढ़ा दी गई है। अब 7 लाख रुपये तक टैक्स नहीं लगया जाएगा। – वित्त मंत्री
वित्त मंत्री ने वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी। महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी। इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए अगले 3 वर्षों में 38,000 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.O की शुरूआत की जाएगी। युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय अवसरों के लिए कौशल प्रदान करने के लिए 30 स्किल इंडिया नेशनल सेक्टर खोले जाएंगे।
पीएम आवास योजना के परिव्यय को 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ किया जा रहा है। बजट में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए के पूंजीगत परिव्यय का प्रावधान किया गया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि दीन दयाल अंत्योदय योजना ने ग्रामीण महिलाओं को 81 लाख SHGs में लाकर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है, हम इन एसएचजी को आर्थिक सशक्तिकरण के अगले चरण तक पहुंचने में मदद करने के लिए बड़े उत्पादक उद्यम बनाएंगे।
Budget 2023: अगले साल लोकसभा का चुनाव है। उससे पहले इस साल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होगा है। चुनाव से पहले बुधवार 1 फरवरी को मोदी सरकार 2.0 ने अपना आखिरी पूर्ण बजट पेश किया। मोदी सरकार अपने इस बजट में जनता के लिए कई बड़े ऐलान किए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बजट को चुनावी भाषण करार दिया।