अनचाही कॉल्स-एसएमएस से बचाने के लिए TRAI ने लॉन्च किया APP
ट्राई की तरफ से बयान जारी करके बताया गया है कि इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आप भी अपने फोन पर टेलीमार्केट्स के अनचाहे कॉल्स और मैसेज से परेशान रहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। टेलिकॉम रेगुलेटर एथॉरिटी (TRAI) ने अब एक ऐसा ऐप लॉन्च किया है जिसे डाउनलोड करके आप अनचाही कॉल्स को रोकने के साथ-साथ उनकी शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं। इतना ही नहीं इस ऐप पर यह भी चेक किया जा सकता है कि आपकी शिकायत पर क्या एक्शन लिया गया। इस ऐप का नाम ‘Do Not Call Services’ है।
ट्राई की तरफ से बयान जारी करके बताया गया है कि इस ऐप को लोग गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। फिलहाल यह ऐप सिर्फ एंड्रॉयड के लिए आया है, पर ट्राई की तरफ से जल्द ही आईओएस के लिए भी इसे लाने की बात कही गई है।
अबतक इन अनचाहे कॉल्स की शिकायत दर्ज करवाने के लिए सिर्फ 1909 का नंबर उपलब्ध हुआ करता था।
ट्राई ने अनचाही कॉल्स से छुटकारा दिलाने के लिए 2010 में ‘The Telecom Commercial Communications Customer Preference Regulations (TCCCPR),2010’ जारी किया था। इसमें सुनिश्चित किया जाना था कि ऐसी कॉल्स को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाया जाए।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App