TATA Motors CV Share Price : टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स (TMCV) के शेयर ने आज यानी बुधवार, 12 नवंबर को शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत की। यहां शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 28% से अधिक बढ़त के साथ लिस्ट हुआ। टाटा मोटर्स के डिमर्जर के पूरा होने और कंपनी के दो स्वतंत्र यूनिट में विभाजित होने के बाद टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स बाजार में लिस्ट हुई।
28% से ज्यादा प्रीमियम पर हुई टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स के शेयरों की लिस्टिंग
टाटा मोटर्स की कमर्शियल वाहन इकाई का शेयर एनएसई पर अपने डिस्कवरी प्राइस ₹260.75 से 28.48% अधिक 335 रुपये पर खुला। बीएसई पर यह 26.09% की बढ़त के साथ 330.25 रुपये पर लिस्ट हुआ। एनएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 1,22,345.46 करोड़ रुपये रहा। टाटा मोटर्स का विभाजन एक अक्टूबर से प्रभावी हुआ।
पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में कोई खतरा नहीं, सुरक्षा की गारंटी, जानें PPF, SCSS और NSC पर कितना ब्याज
2024 में हुई थी डिमर्जर का घोषणा
टाटा मोटर्स ने साल 2024 में अपने कारोबार को दो अलग-अलग यूनिट में डिमर्जर करने की घोषणा की थी। विभाजन के तहत वाणिज्यिक वाहन व्यवसाय एवं संबंधित निवेश को एक कंपनी में स्थानांतरित कर दिया गया। वहीं यात्री वाहन (PV) कारोबार को जिसमें पीवी, इलेक्ट्रिक वाहन, जगुआर लैंड रोवर तथा संबंधित निवेश शामिल हैं, उन्हें दूसरी कंपनी में स्थानांतरित कर दिया गया।
टाटा मोटर्स की यात्री वाहन इकाई ने 14 अक्टूबर को अलग से कारोबार शुरू किया था। विभाजन के बाद कंपनी का नाम बदलकर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड कर दिया गया।
SIP का मैजिक: 50 लाख का होम लोन भी हो सकता है ब्याज-फ्री, शानदार स्ट्रैटेजी जान रह जाएंगे दंग
टाटा मोटर्स का शेयर प्राइस (TATA Motors CV Share Price)
टाटा मोटर्स का शेयर बीएसई पर आज यानी 12 नवंबर 2025 को 12:52PM तक 1.89% की गिरावट के साथ 324 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रहा है। वही, कंपनी का शेयर 12:53PM तक एनएसई पर 3.43% की गिरावट के साथ 323.50 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।
[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]
