Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना में खाता चलाना हुआ आसान, सिर्फ इतने रुपए करने होंगे जमा
सुकन्या समृद्धि योजना, Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi, Interest Rate Today 2018, Calculator, Chart, Post Office, Details Online Form, SBI, HDFC Bank: यह PPF खाते की तरह ही होता है। इस साल इस योजना में 8.1 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है।

सुकन्या समृद्धि योजना, Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi, Interest Rate Today 2018, Calculator, Chart, Post Office, Details Online Form, SBI, HDFC Bank: केंद्र सरकार ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) का फायदा पहुंचाने के लिए इसमें बदलाव कर दिया है। नए बदलाव के तहत अब सुकन्या समृद्धि योजना के तहत केवल 250 रुपए में ही खाता खोला जा सकेगा। इसके अलावा साला जमा करने की राशि को भी कम कर दिया है। अब पूरे साल में कम से कम केवल 250 रुपए ही जमा करने होंगे। पहले एक साल में कम से कम 1,000 रुपए जमा करने होते थे।
इस योजना के तहत एक साल में कम से कम 250 रुपए जमा करने होते हैं वहीं इसकी अधिकतम जमा करने की सीमा 1.50 लाख रुपए जमा कर सकते हैं। इसमें एक फाइनेंसल ईयर में कितनी भी बार पैसे जमा कर सकते हैं। इसकी कोई लिमिट नहीं है। सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के तहत ब्याज दर हर साल रिवाइज होती है। यह PPF खाते की तरह ही होता है। इस साल इस योजना में 8.1 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है।
सुकन्या समृद्धि योजना का खाता आप किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंकों की अधिकृत शाखा में खुलवा सकते हैं। आम तौर पर जो भी बैंक पीपीएफ खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध कराते हैं, वे सुकन्या समृद्धि योजना का खाता भी खोलते हैं। इस योजना पर न सिर्फ पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलेगा बल्कि, यह माता-पिता की टैक्स प्लानिंग में भी मददगार होता है। आप अपनी 10 साल तक की बेटी के लिए यह खाता खुलवा सकते हैं।
फॉर्म कहां से मिलेगा: सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म आप पोस्ट ऑफिस या बैंक से ले सकते हैं। आप चाहें तो फॉर्म ऑनलाइन https://rbidocs.rbi.org.in/rdocs/content/pdfs/494SSAC110315_A3.pdf यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
खाता खुलवाने के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स
– सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवाने का फॉर्म
– बच्ची का जन्म प्रमाणपत्र
– जमाकर्ता (माता-पिता या अभिभावक) का पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि
– जमाकर्ता के पते का प्रमाणपत्र जैसे पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोल बिल आदि
– पैसे जमा करने के लिए आप नेट-बैंकिंग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
– खाता खुल जाने पर जिस पोस्ट ऑफिस या बैंक में आपने खाता खुलवाया है वह आपको एक पासबुक देता है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।