Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ शुरुआत हुई। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी50 (Nifty50) शुरुआती कारोबार में लाल निशान पर कारोबार करते दिखाई दिए। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति बैठक के परिणाम से पहले निवेशक सतर्क दिख रहे हैं। बैठक में ब्याज दर को लेकर फैसला किया जाएगा। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 490.23 पॉइंट गिरकर 84,612.46 पर आ गया और निफ्टी 153.15 पॉइंट गिरकर 25,807.40 पर आ गया।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों का हाल
बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से एशियन पेंट्स, ट्रेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर नुकसान में रहे।
भारती एयरटेल और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर फायदे में रहे।
कौन हैं IndiGo के मालिक? पिता चलाते थे ट्रैवल एजेंसी, अब बेटे की नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश
एशियाई बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंग सेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का एसएसई कम्पोजिट नकारात्मक दायरे में रहे जबकि जापान का निक्की 225 फायदे में रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.21% की गिरावट के साथ 62.36 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 655.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 2,542.49 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार
शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक निफ्टी50 और सेंसेक्स सोमवार को लाल निशान पर बंद हुए थे। निफ्टी आज 225.90 अंक की गिरावट के साथ 25,960.55 अंक के आस-पास बंद हुआ था। वही, सेंसेक्स 609.68 अंक की गिरावट के साथ 85,102.69 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
