कॉस्मेटिक और ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Nykaa ने 11 नवंबर की सुबह ही अपने शेयरों में तेज रैली दिखाई है। विदेशी निवेशकों में सेगंटी इंडिया मॉरीशस, नोर्गेस बैंक और एबरडीन स्टैंडर्ड एशिया फोकस के FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स में 2.53 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदने के बाद Nykaa के शेयरों ने 20 फीसदी की उछाल दर्ज की है।
वहीं कंपनी ने एक दिन पहले ही एक्स बोनस भी जारी किया था, जिसका असर शेयर की कीमतों में बढ़ोतरी के रूप में दिखा है। Nykaa के शेयर पिछले करीब 188.25 रुपये के मुकाबले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लगभग 20 प्रतिशत के प्रीमियम पर 224.5 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि स्टॉक आज तक लगभग 40 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा है।
जोमैटो और पेटीएम की तरह गिर रहे थे Nykaa के शेयर
आईपीओ आने के बाद से जिस तरह से पेटीएम और जोमैटो के शेयरो में गिरावट हुई है, ठीक वैसे ही नायका के शेयर कीमतों में भी गिरावट रही है। Paytm के शेयर अभी तक 50 फीसदी से अधिक गिर चुके हैं, तो वहीं जोमैटो के शेयरों में अभी तक जुलाई 2021 के बाद से 42 फीसदी तक की कमी आई है। वहीं कुछ दिन पहले नायका के शेयर इसी रास्ते पर थे।
पिछले साल नवंबर में 1,125 रुपये पर नायका (Nykaa) का आईपीओ आया था, तब से लेकर अभी तक 47 फीसदी की गिरावट हुई है। हालांकि 11 नवंबर को यह 10.49 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 208 रुपये के कारोबार पर बंद हुआ।
विदेशी निवेशकों ने कितने शेयर खरीदे
विदेशी निवेशकों ने एक साल की लॉक-इन अवधि की समाप्ति के बाद कुछ प्री-आईपीओ शेयरधारकों द्वारा बेचे गए शेयरों को खरीदा है। कंपनी की ओर से जारी एक शेयर पर पांच बोनस शेयर के कारण निवेशकों ने इस कंपनी के शेयरों के साथ दांव खेला है। सेगंटी इंडिया मॉरीशस ने 171.75 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 37.92 लाख शेयर हासिल किये हैं।
अंबुजा कंपनी के संस्थापक की भी थी हिस्सेदारी
वहीं नॉर्वे के नोर्गेस बैंक ने सरकारी पेट्रोलियम फंड के खाते में 39.81 लाख शेयर 173.35 रुपये पर और एबरडीन स्टैंडर्ड एशिया फोकस पीएलसी ने 42.72 लाख शेयर 173.18 रुपये प्रति शेयर पर खरीदे। जबकि अंबुजा सीमेंट के संस्थापक नरोत्तम एस सेखसरिया ने नायका में पूरे 1.47 करोड़ शेयर (3.11 प्रतिशत इक्विटी) को 173.7 रुपये प्रति शेयर पर बेचकर कंपनी से बाहर हो चुके हैं।