चांदी टूटकर ₹41550 पर, सोने की क़ीमत में ठहराव
सोने की कीमत 29,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिरता का रुख लिए बंद हुई।

विदेशों में कमजोरी के रुख के बीच घरेलू हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की कमजोर मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार (19 जनवरी) को चांदी की कीमत 150 रुपए की गिरावट के साथ 41,550 रुपए प्रति किलोग्राम रह गयी। दूसरी ओर तीन दिन की तेजी के बाद विदेशों में गिरावट आने के बावजूद छिटपुट सौदों के कारण सोने की कीमत 29,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिरता का रुख लिए बंद हुई। बाजार सूत्रों ने चांदी कीमतों में गिरावट आने का कारण विदेशों में कमजोरी के रुख के साथ स्थानीय हाजिर बाजार में औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माता कंपनियों का उठान घटने को बताया। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने की कीमत 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,199.40 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत 0.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16.87 डॉलर प्रति औंस रह गई।
राष्ट्रीय राजधानी में चांदी तैयार की कीमत 150 रुपए की गिरावट के साथ 41,550 रुपए प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 195 रुपए की गिरावट के साथ 41,400 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। हालांकि चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 72,000 रुपए और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिरता का रुख लिए पूर्वस्तर पर ही बंद हुई। दूसरी ओर सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत क्रमश: 29,700 रुपए और 29,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिरता का रुख लिए पूर्वस्तर पर ही बंद हुई। पिछले तीन दिनों के कारोबार में सोने में 350 रुपए की तेजी आई थी। गिन्नी की कीमत 24,300 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिरता का रुख लिए बंद हुई।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।