Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज तेजी के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 502.82 अंक उछलकर 84,374.14 पर; वही, निफ्टी 144.05 अंक बढ़कर 25,839 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों का हाल

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इटर्नल, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर फायदे में रहे। दूसरी ओर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति सुजुकी इंडिया, एशियन पेंट्स, आईटीसी, सन फार्मास्युटिकल्स और ट्रेंट लिमिटेड के शेयर नुकसान में रहे।

पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में कोई खतरा नहीं, सुरक्षा की गारंटी, जानें PPF, SCSS और NSC पर कितना ब्याज

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंग सेंग बढ़त में रहे जबकि जापान का निक्की 225 तथा चीन का एसएसई कम्पोजिट नकारात्मक दायरे में रहा। अमेरिकी बाजार रात भर के सौदों में मंगलवार को काफी हद तक बढ़त के साथ बंद हुए।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.23% की गिरावट के साथ 65.01 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 803.22 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,188.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

SIP का मैजिक: 50 लाख का होम लोन भी हो सकता है ब्याज-फ्री, शानदार स्ट्रैटेजी जान रह जाएंगे दंग

Groww IPO Listing

आईपीओ के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 112 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इश्यू से 12% ज्यादा है। इसके बाद, शेयर 5% गिरकर 117 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। बीएसई पर शेयर 114 रुपये पर लिस्ट हुए हैं।

ग्रो आईपीओ डिटेल

कंपनी ने 10.60 करोड़ नए शेयरों के संयोजन से 6,632.30 करोड़ रुपये जुटाए, जिनकी कुल कीमत 1,060 करोड़ रुपये थी। 55.72 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश थी, जिसका कुल मूल्य 5,572.30 करोड़ रुपये था। आईपीओ के लिए अल़़ॉटमेंट को 10 नवंबर को अंतिम रूप दिया गया था।

ग्रो इंडिया आईपीओडिटेल
इश्यू प्राइस100 रुपये प्रति शेयर
सब्सक्रिप्शन17.60x
GMP5%
आईपीओ आवंटन डेट10 नवंबर
लिस्टिंग डेट12 नवंबर