scorecardresearch

शेयर बाजार से कमाने का मौका: 70 आईपीओ कतार में, 28 कंपनियां जुटा चुकीं 42000 करोड़

Share Market के Bull Run का फायदा उठा कई कंपनियां IPO पेश कर रही हैं। अभी इस साल के बचे समय में 70 आईपीओ आने वाले हैं, जिनसे निवेशक मोटी कमाई कर सकते हैं।

IPO Market
अभी इस साल 70 कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं। (PTI Photo)

कोविड-19 से अप्रभावित शेयर बाजार (Share Market) नित नए रिकॉर्ड बना रहा है। सेंसेक्स ने बीते दिनों 60 हजार का ऐसा ऐतिहासिक स्तर (Sensex Historical High) हासिल किया है, जो पहले सपना लगता था। शेयर बाजार की इस दौड़ (Bull Run) का लाभ उठाने में कोई कंपनी पीछे नहीं छूटना चाहती है। आईपीओ बाजार (IPO Market) की गहमागहमी में इसे साफ देखा जा सकता है।

28 कंपनियों ने IPO से जुटाए 42 हजार करोड़

शेयर बाजारों के पास उपलब्ध आंकड़ों का विश्लेषण करें तो यह पता चलता है कि कंपनियां किस तरह से आईपीओ (IPO) के रथ पर सवार होकर पैसे जुटा रही हैं। पिछले सात महीने में करीब 28 कंपनियों ने आईपीओ से करीब 42 हजार करोड़ रुपये जुटाए हैं। इनमें स्टार्टअप कंपनी जोमैटो (Zomato), तत्व चिंतन फार्मा (Tattva Chintan Pharma), ग्लेनमार्क लाइफ साइंस (Glenmark Life science), सालासार टेक्नोलॉजीज (Salasar Technologies), पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीस (Paras Defence and Space Technologies) जैसे आईपीओ शामिल हैं।

IPO Market: 70 IPO कतार में

आने वाले दिनों में कई आकर्षक आईपीओ कतार में हैं। सस्ते होटल उपलब्ध कराने वाली स्टार्टअप कंपनी ओयो होटल्स एंड रूम्स (OYO IPO) ने चंद रोज पहले बाजार नियामक सेबी (Securities and Exchange Board of India / SEBI) के पास आईपीओ के दस्तावेज जमा किए हैं। कंपनी एक अरब डॉलर से अधिक का आईपीओ लाने की तैयारी में है। इसके अलावा आने वाले समय में हमें पेटीएम (Paytm IPO), Nykaa, ओला (Ola IPO) जैसी स्टार्टअप कंपनियों के आईपीओ भी देखने को मिलेंगे। इस साल के बचे हिस्से में हम इस तरह लगभग 70 कंपनियों के आईपीओ को बाजार में तरंग पैदा करते देख सकेंगे।

खुदरा निवेशकों को भी मिलता है IPO से मोटी कमाई का मौका

ये आईपीओ न सिर्फ कंपनियों को पैसे जुटाने में मदद करते हैं, बल्कि खुदरा निवेशकों को भी मोटी कमाई करने का मौका देते हैं। बीते दिनों पेश हुए आईपीओ के आंकड़े यह बात साबित करते हैं। तत्व चिंतन फार्मा, जीआर इंफ्रा (GR Infraprojects), केमकॉन स्पेशियलिटी केमिकल्स (Chemcon Specialty Chemicals), हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज (Happiest Minds Technologies), रूट मोबाइल (Route Mobile), क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (Clean Science &Technology) जैसे आईपीओ ने 100 प्रतिशत रिटर्न का स्तर हासिल किया। इन आईपीओ ने निवेशकों को दो से तीन गुना रिटर्न दिया।

इसे भी पढ़ें: ई-साइकिल खरीदने की है योजना, खुशखबरी के लिए हो जाइए तैयार, इतनी सब्सिडी दे सकती है सरकार

10 महीने में खुले एक करोड़ से ज्यादा Demat Account

खुदरा निवेशक किस तरह से आईपीओ बाजार से पैसा पीट रहे हैं, इसकी झलक डीमैट अकाउंट खुलने में आई तेजी से पता चलता है। सेबी के आंकड़े बताते हैं कि अप्रैल 2020 से जनवरी 2021 के दौरान एक करोड़ से अधिक नए डीमैट अकाउंट खुले। ये खाते न सिर्फ सेकंडरी मार्केट में पैसे लगा रहे हैं, बल्कि ये आईपीओ में भी जमकर दिलचस्पी ले रहे हैं।

पढें व्यापार (Business News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 26-09-2021 at 20:27 IST
अपडेट