सेंसेक्स में 51 अंक की मज़बूती, शेयर बाज़ार 27308 पर बंद
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18.10 अंक चढ़कर 8435.10 अंक पर बंद हुआ।

चौतरफा लिवाली समर्थन के चलते बंबई शेयर बाजार में तेजी गुरुवार (19 जनवरी) को लगातार दूसरे दिन भी जारी रही जहां सेंसेक्स लगभग 51 अंक और चढ़कर 27,308.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबारियों का कहना है कि मजबूत वैश्विक रुख के बीच विदेशी व घरेलू वित्तीय संस्थानों के लिवाली समर्थन ने बाजार को मजबूत किया। कुछ कंपनियों के अपेक्षा से बेहतर वित्तीय परिणामों से भी बाजार धारणा पर सकारात्मक असर पड़ा। बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान 27,348.19 अंक और 27,219.89 अंक के दायरे में रहा। अंतत: 50.96 अंक की तेजी दिखाता हुआ 27,308.60 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स बुधवार को 21.98 अंक चढ़कर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18.10 अंक चढ़कर 8435.10 अंक पर बंद हुआ। लिवाली समर्थन से गेल, पावरग्रिड, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, आईटीसी, अदाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, इन्फोसिस, एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई व आरआईएल का शेयर मजबूत हुआ।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।