Share Market News Today: शेयर बाजार (Share Market) ने पहली बार अब तक की सबसे बड़ी बढ़त हासिल की है। जारी हफ्ते के दूसरे मंगलवार (29 नवंबर) को शेयर मार्केट ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 62808.2 अंक पर कारोबार कर रहा था। मार्केट खुलने के साथ ही सेंसेक्स (Sensex) 62787.13 (10:50 बजे) के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इससे पहले सेंसेक्स ने सोमवार को 62,701 का ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया था। वहीं इसके साथ निफ्टी (Nifty) भी ऑल टाइम हाई पर है। निफ्टी 18649.3 पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स में 30 में से 20 शेयरों में तेजी देखने को मिली। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, विप्रो, मारुति, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस और बजाज फिनसर्व के शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। वहीं निफ्टी के शेयरों में तेजी हीरो मोटो, बीपीसीएल और एसबीआई लाइफ में आई है। करीब 3.5 फीसदी तक इन शेयरों में तेजी आई।
पिछले छह दिनों से लगातार सेंसेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। सोमवार को सेंसेक्स 211.16 अंक चढ़कर 62,504.80 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 18562.75 पर बंद हुआ था।
ये पांच शेयर रहे Top Gainer
वहीं खबर लिखे जाने तक (सुबह 10:55 बजे तक) जो पांच शेयर टॉप गेनर (Top Gainer Shares) रहे, उनमें AB Capital, Dabur India, Marico, Hul और General Insuran शामिल है। AB Capital के एक शेयर का मूल्य 6.13% चढ़कर 8 रुपये 40 पैसे पर पहुंच गया है। जबकि Dabur India का शेयर मूल्य 4.94% चढ़कर 27 रुपये 60 पैसे पर पहुंच गया। Marico का शेयर मूल्य 3.77% चढ़कर 19 रुपये 60 पैसे, Hul का शेयर मूल्य 3.52% चढ़कर 88 रुपये 80 पैसे, जबकि General Insuran का शेयर मूल्य 3.83% चढ़कर 5 रुपये 60 पैसे पर पहुंच गया।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
Geojit Financial Services के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, “निफ्टी का एक नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ना बाजार में अंतर्निहित तेजी का संकेत है। लेकिन वैश्विक बाजार का निर्माण बेरोकटोक जारी रहने के लिए बहुत अनुकूल नहीं है। साथ ही भारत में उच्च मूल्यांकन चिंता का विषय बन रहा है।”
वहीं एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एमडी और सीईओ धीरज रेली ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “वैश्विक विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भारतीय बाजार में तेजी बनी हुई है। भारतीय बाजार आगामी केंद्रीय बजट तक कुछ रुक-रुक कर सुधार के साथ अच्छा प्रदर्शन करता रहेगा।”