सेंसेक्स में 103 अंक की तेजी, निफ्टी 8300 अंक के पार
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 51.45 अंकों की तेजी के साथ 26,929.69 पर खुला।

एशियाई बाजारों में स्थिरता और घरेलू निवेशकों के समर्थन से शुक्रवार (6 जनवरी) को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में जहां 103 अंक से ज्यादा की तेजी देखी गई वहीं निफ्टी भी 8300 अंक को पार कर गया। इसके अलावा रुपए में धारणा मजबूत रहने से भी शेयर बाजारों को बल मिला है। तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 103.48 अंक यानी 0.38 प्रतिशत चढ़कर 26,981.72 अंक पर खुला है। इसमें तेजी की प्रमुख वजह स्वास्थ्य, टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु, धातु, वाहन, पूंजीगत सामान, तेल एवं गैस और बैंकिंग के शेयरों में सकारात्मक रुख का होना है।
पिछले सत्र के कारोबार में कुल 245.11 अंक की तेजी देखी गई थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित निफ्टी में शुक्रवार को 30.05 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की तेजी देखी गई है और यह 8300 अंक के आंकड़े को पार करके 8303.85 अंक पर खुला है। ब्रोकरों के अनुसार एशियाई क्षेत्र में स्थिर रुख से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है और इस बीच घरेलू वित्तीय संस्थानों की ओर से लिवाली का दौर चलने के कारण शेयर बाजार में यह तेजी देखी गई है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।