कई बार ऐसा होता है कि महीने की शुरुआत वीकेंड या रविवार से होती है। ऐसे में लोगों को अपनी सैलरी या पेंशन पाने के लिए सोमवार या अगले कार्यदिवस तक का इंतजार करना पड़ता है। लेकिन 1 अगस्त से आपकी यह समस्या खत्म हो जाएगी।
मौजूदा नियमों के मुताबिक, सैलरी, पेंशन और ईएमआई पेमेंट जैसे कार्य बैंकों के कार्यदिवस के दौरान ही होते हैं। कई बार अवकाश के साथ महीने की शुरुआत होने के कारण लोगों को परेशानी हो जाती है। इस समस्या का समाधान करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने नेशनल ऑटोमेटिड क्लीयरिंग हाउस (NACH) से जुड़ी सेवाओं को सप्ताह के सातों दिन लागू करने का फैसला किया है। जून में मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह जानकारी दी थी।
हर महीने की 1 तारीख को ही मिलेगी सैलरी: जिन संस्थानों में महीने की पहली तारीख को सैलरी मिलने का प्रावधान है, अब उनके कर्मचारियों 1 तारीख को ही सैलरी मिल जाया करेगी। यानी 1 अगस्त से नई सुविधा लागू होने के बाद सैलरी या पेंशन के भुगतान में अवकाश के कारण कोई देरी नहीं होगी। इसके अलावा आपके बैंक खाते से किसी भी प्रकार के लोन की ईएमआई का पेमेंट भी 1 तारीख को हो जाएगा। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) को सप्ताह के सभी दिन लागू करने के बाद ग्राहकों की सुविधा के लिए यह फैसला लिया गया है।
क्या है NACH?: नेशनल ऑटोमेटिड क्लीयरिंग हाउस यानी NACH एक बड़े पैमाने पर भुगतान करने वाला सिस्टम है। इसका संचालन नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI के जरिए किया जाता है। इस सिस्टम के जरिए सैलरी, पेंशन, ब्याज, डिविडेंड, डायरेक्ट बैनेफिट ट्रांसफर (DBT) जैसे पेमेंट को एक साथ कई खातों में ट्रांसफर किया जा सकता है। इसके अलावा NACH बिजली, टेलीफोन, गैस, पानी से जुड़े बिलों के भुगतान और लोन, म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस प्रीमियम के कलेक्शन से जुड़ी सेवाएं भी देता है।
डायरेक्ट बैनेफिट ट्रांसफर से पॉपुलर हुआ NACH: आरबीआई का कहना है कि डायरेक्ट बैनेफिट ट्रांसफर के कारण NACH डिजिटिल पेमेंट का एक पॉपुलर और प्रमुख तरीका बनकर उभरा है। NACH की बदौलत कोविड के दौरान सरकारी सब्सिडी के समय पर और पारदर्शी तरीके से ट्रांसफर करने में मदद मिली है। अभी NACH की सुविधा बैंक के कार्यदिवस में ही उपलब्ध है। 1 अगस्त से यह सुविधा सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध रहेगी।
बैंक खाते में रखें पर्याप्त पैसा: यदि आप किसी प्रकार के लोन की ईएमआई या अन्य कोई मासिक पेमेंट करते हैं तो अगस्त से अपने खाते में पर्याप्त बैलेंस रखें। यदि ऐसा नहीं करते हैं और 1 तारीख को पर्याप्त बैलेंस ना होने पर पेमेंट फेल हुआ तो आप पर जुर्माना लग सकता है। ऐसे में जुर्माने से बचने के लिए अपने बैंक अकाउंट में 1 तारीख से पहले पर्याप्त बैलेंस कर लें।