हाल ही में लॉन्च किये गये पतंजलि नूडल भले ही विवादों में घिरी हो लेकिन योग गुरु बाबा रामदेव ने शनिवार को अपना पक्ष रखते हुए कहा कि कंपनी ने एफएसएसएआई के मानदंडों का उल्लंघन नहीं किया है और उसे नियामक से कोई नोटिस नहीं मिला है।
रामदेव ने यहां एक कार्यक्रम के मौके पर कहा, ‘हमें अभी नोटिस मिला नहीं है। नोटिस मिलने पर हम जल्द से जल्द इसका जवाब देंगे। हम यह कहना चाहते हैं कि हमने एफएसएसएआई के किसी मानदंड, नियम या नियमन का उल्लंघन नहीं किया है।’
उन्होंने कहा, ‘हमने एफएसएसएआई के सभी नियमों और नियमनों का पालन किया है। हमने कुछ भी गैरकानूनी नहीं किया है।’ भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकार (एफएसएसएआई) के अध्यक्ष आशीष बहुगुणा ने हाल ही में कहा था कि पतंजलि को इंस्टैंड नूडल के लिए कोई मंजूरी या लाइसेंस नहीं दिया गया है। रामदेव प्रवर्तित पतंजलि ने इसी सप्ताह आटा नूडल पेश किया है।