कोरोना के संकट में ऑनलाइन निकालें पीएफ, सिर्फ तीन दिनों में खाते में आ जाएगी रकम, जानें- क्या है पूरी प्रक्रिया
Online Provident fund withdrawal: ईपीएफओ ने अपने पोर्टल पर भी कोरोना संकट में पीएफ की ऑनलाइन निकासी के फीचर को अपडेट कर दिया है। कोरोना के संकट में नौकरी जाने या फिर किसी भी मजबूरी में इस सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है।

कोरोना वायरस के संकट के चलते केंद्र सरकार ने देश के कर्मचारी वर्ग को बड़ी राहत देते हुए पिछले दिनों पीएफ खाते में जमा 75 फीसदी रकम या फिर तीन महीने की सैलरी के बराबर हिस्से को निकालने की अनुमति दी थी। इसके बाद ईपीएफओ ने अपने पोर्टल पर भी कोरोना संकट में पीएफ की ऑनलाइन निकासी के फीचर को अपडेट कर दिया है। कोरोना के संकट में नौकरी जाने या फिर किसी भी मजबूरी में इस सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए जानते हैं, कैसे घर बैठे आसानी से निकाल सकते हैं पीएफ…
– पीएफ की निकासी के लिए आपको https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ इस लिंक पर जाना होगा। इसके बाद अपने UAN अकाउंट पर लॉग इन करना होगा।
– अकाउंट में लॉगइन करने पर ऊपर दिए टैब्स में Online Services का विकल्प होगा। यहां जाने पर आपको claim form पर क्लिक करना होगा।
– इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जहां सभी जरूरी डिटेल्स दी हुई होंगी।
– यहां आपको अपने बैंक खाते को वैलिडेट करने के लिए पूछा जाएगा। इसके लिए आपको अपने अकाउंट के आखिरी 4 नंबर दर्ज करने होंगे।
– सभी जरूरी जानकारियां भरने के बाद proceed के विकल्प को चुनना होगा।
– नया पेज खुलने के बाद पीएफ अडवांस फॉर्म 31 पर क्लिक करना होगा।
– इसके बाद ड्रॉप डाउन लिस्ट में जाकर पीएफ निकासी का कारण COVID-19 पर क्लिक करना होगा।
– इन जानकारियों को देने के बाद आपके सामने बैंक खाते के चेक या फिर पासबुक की कॉपी को अपलोड करना होगा। आधार कार्ड के वन टाइम पासवर्ड के जरिए इसे वैलिडेट करना होगा। इसके साथ ही पीएफ निकासी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद तीन दिनों के दौरान आपके खाते में पीएफ की रकम ट्रांसफर हो जाएगी।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: जानें-कोरोना वायरस से जुड़ी हर खबर । जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस? । इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । कोरोना संक्रमण के बीच सुर्खियों में आए तबलीगी जमात और मरकज की कैसे हुई शुरुआत, जानिए