– सबसे पहले आपको अपने फोन में PhonePe का एप डाउनलोड करना होगा।
– PhonePe एप को खोलिए और उसमें Stores पर क्लिक करें।
– यहां आपको PhonePe ATM लिखा दिखेगा। इसके बाद आप Withdraw now पर क्लिक करें।
– आपको स्टोर सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिखेगा। यहां स्टोर चुनने के बाद Withdraw Cash पर क्लिक करें।
– Withdraw Cash पर क्लिक करते ही आपके सामने कितनी राशि निकालनी है, उसका विकल्प आ जाएगा।
– रकम भरने के बाद आप अपना बैंक खाता चुनें, जिससे आप राशि निकालना चाहते हैं।
– इसके बाद आप Pay to Withdraw पर क्लिक करेंगे और अपना एटीएम पिन दर्ज करेंगे।
– पिन डालते ही आपका ट्रांजैक्शन पूरा हो जाएगा और आप अपने चुने स्टोर पर जाकर कैश ले सकेंगे। ध्यान रखें कि आप फोनपे के डिजिटल एटीएम के जरिए भी उतना ही कैश निकाल सकेंगे, जितनी आपके बैंक की ओर से एटीएम से नकद निकासी की सीमा तय होगी।

बता दें कि डिजिटल एटीएम की इस सुविधा को PhonePe ने दिल्ली-एनसीआर में पहले से ही लॉन्च कर रखा है। अब उसकी तैयारी देश के 300 शहरों और कस्बों तक अपनी पहुंच बनाने की है। अलीबाबा की फंडिंग वाली कंपनी पेटीएम, गूगल पे और अमेजॉन पे से निपटने के लिए वॉलमार्ट ने यह सुविधा शुरू की है। अमेरिकी दिग्गज रिटेल कंपनी वॉलमार्ट ने ऑनलाइन रिटेल कंपनी फ्लिपकार्ट का अधिग्रहण कर भारत के बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश शुरू की है।