अगर आपका अकाउंट आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एयरटेल पेमेंट्स बैंक में हैं तो यह खबर आपके लिए है। इन बैंकों ने एक सर्विस शुरू की है जिससे आप अपने मोबाइन नंबर के थ्रू अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को आसानी से और जल्दी कैश ट्रांसफर कर सकते हैं। यूपीआई फैसिलिटी में इन बैंकों ने नया फंक्शन एड कर दिया है। इससे पहले यूपीआई से कैश ट्रांसफर करने पर अकाउंट डिटेल या यूपीआई आईडी की जरुरत पड़ती थी।
इन तीनों बैंकों के बाद दूसरे बैंक भी इस सर्विस को शुरू कर सकते हैं। इन बैंकों ने अपनी इस सर्विस का नाम Pay to Contact या Pay Your Contact रखा है। जिससे अपने मोबाइल नंबर के थ्रू पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। बस आपको जिसे भी रुपया ट्रांसफर करना है, उसका मोबाइल नंबर अपने कांटैक्ट लॉग में जाना है और नंबर सिलेक्ट करने के बाद उन्हें रुपया ट्रांसफर कर सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं इस सर्विस के बारे में।
इस तरह से ट्रांसफर होगा रुपया : – इस सर्विस का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको अपना मोबाइल ऐप खोलना होगा।
– उसके बाद Pay to Contact या Pay Your Contact पर क्लिक करना होगा।
– मोबाइल की फोनबुक खोलेंगे। जिसे भी पैसा भेजना चाहते हैं उसके नंबर का चुनाव करना होगा।
– ऐसा करने से बैंक का ऐप अपने आप कॉन्टेक्ट का UPI एड्रेस ढूंढ लेगा।
– सेंडर के पास भी UPI एड्रेस होना जरूरी है।
– अमाउंट और पासवर्ड डालें, फिर पैसा दूसरे के अकाउंट में रुपया ट्रांसफर हो जाएगा।
एक लाख रुपए तक कर सकते हैं ट्रांसफर : इन बैंकों के अनुसार यूपीआई की इस नई सर्विस में आपको बैंक अकाउंट डिटेल या यूपीआई आईडी की जरुरत नहीं होती है। जिसकी वजह से आपका समय काफी बच जाता है। इस नई सर्विस के जरिये कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहक 50 हजार रुपए और आईसीआईसीआई बैंक से 1 लाख रुपए डेली ट्रांसफर कर सकते हैं।