कोरोना काल में उन रिटायर्ड लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा जो प्राइवेट जॉब करते थे और उनके पास पेंशन का कोई जरिया नहीं था। ऐसे में उन्हें अपने जीच को चलाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। ऐसे अपने रिटायरमेंट को आर्थिक तंगी से बचाने के लिए पहले से इंतजाम करना काफी जरूरी है। अगर आप डेट फंड या फिर म्यूचुअल एसआईपी प्लान पर भरोसा नहीं करते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं। केंद्र सरकार की ऐसी कुछ योजनाएं हैं जो आपके रिटायमेंट को काफी सुरक्षित बना सकती हैं।
वैसे केंद्र सरकार की कई पेंशन और वरिष्ठ नागरिक योजना काफी अच्छी हैं जो आपको रिटर्न भी काफी बेहतर देती हैं जिसमें वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना, आरबीआई फ्लोटिंग रेट बॉन्ड, नेशनल सेविंग्स स्कीम आदि। लेकिन इनमें आपके लिए कौन सी बेहतर स्कीम है यह आपको आपको अपनी कमाई, निवेश की क्षमता और उम्र पर डिपेंड करता हैं। आइए आपको भी इन योजनाओं की खासियत के बारे में बताते हैं।
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना : यह योजना पोस्ट ऑफिस की सबसे बेहतरीन योजनाओं में से एक हैं। जिसे आप पब्लिक सेक्टर बैंकों से प्राप्त कर सकते हैं। हाल ही में सरकार ने छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कटौती ना करने का भी फैसला लिया है। इस योजना में आप 15 लाख का निवेश कर सकते हैं। जिसका मैच्योरिटी टाइम पांच साल होता है। आप इसकी अवधि को और तीन साल के लिए बड़ा सकते हैं। वहीं आप कोई भी तिमाही भुगतान का ऑप्शन चुक सकते हैं। मौजूदा समय में आपको इस पर 7.40 फीसदी का सालाना ब्याज मिल रहा है।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना : यह योजना खासतौर पर सीनियर सिटीजन के लिए डिजाइन की गई है। इस योजना में 60 वर्ष या ज्यादा उम्र के लोग भी निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश की आयु सीमा नहीं है। इस योजना में आप अधिकतम 15 लाख रुपए तक का निवेश किया जा सकता है। इसमें आप एकमुश्त रकम देकर भी निवेश कर सकते हैं। सालाना कम से कम 1,44,578 रुपए और अधिकतम 14,45,783 रुपए का निवेश हो सकता है।
आरबीआई फ्लोटिंग रेट बांड : – रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया फ्लोटिंग रेट बांड में 15 लाख या उससे ज्यादा का निवेश किया जा सकता है।
– इसमें कम से कम 1,000 रुपए के निवेश करने का प्रावधान किया गया है।
– इस योजना में निवेश की अधिकतम कोई सीमा नहीं है।
– इस स्कीम में आपको सालाना 7.15 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।
नेशनल सेविंग स्कीम: यह देश की सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम को सबसे सुरक्षित माना जाता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आयकर की धारा 80 सी के तहत छूट हासिल की जा सकती है। नेशनल सेविंग स्कीम में आपको सालाना 6.8 फीसदी ब्याज मिलता है।