दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने आज कारोबारी सत्र के दौरान नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है। बिटकॉइन ने 65 हजार डॉलर का लेवल ही नहीं तोड़ा बल्कि 66000 डॉलर के लेवल को भी पार कर गया है। वास्तव में अमरीका में बिटकॉइन का पहला फ्यूचर एक्सचेंज यानी ईटीएफ खुलने से तेजी आई है। अक्टूबर के महीने में बिटकॉइन की कीमत में लगातार तेजी देखने को मिल रही थी। जिसकी वजह से कयास लगाए जा रहे थे कि बिटकॉइन अपने पुराने 64888.99 डॉलर के लेवल को तोड़ देगा। आपको बता दें कि इस साल बिटकॉइन के दाम 120 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुके हैं।
रिकॉर्ड लेवल पर बिटकॉइन
आज कारोबारी सत्र के दौरान बिटकॉइन के दाम 62172 डॉलर के साथ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है। कॉइन डेस्क के अनुसार मौजूदा समय यानी 7 बजकर 30 मिनट पर बिटकॉइन 65963.97 डॉलर पर है। जबकि बीते 24 घंटों में बिटकॉइन की कीमत 61424.44 डॉलर के साथ निचले स्तर पर चली गई थी। वर्ष 2021 में बिटकॉइन की कीमत में 120 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है। जबकि बीते एक महीने में बिटकॉइन के दाम 42 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुके हैं। अगर बात बीते एक साल की करें तो बिटकॉइन की कीमत में 440 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है। मौजूदा समय में बिटकॉइन 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
अप्रैल के मध्य में 65 हजार के करीब पहुंचे बिटकॉइन के दाम
इससे पहले बिटकॉइन का लाइफ टाइम हाई 64888.99 डॉलर था, जोकि अप्रैल 2021 में बनाया था। उसके बाद जून के महीने में बिटकॉइन के दाम 30 हजार डॉलर से नीचे चले गए थे। उसके बाद से बिटकॉइन में उतार-चढ़ाव का माहौल बना रहा। अक्टूबर में फिर से बिटकॉइन के दाम में तेजी देखने को मिली है। बीते एक हफ्ते की बात करें तो बिटकॉइन की कीमत में करीब 15 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है।
बाकी करेंसी का क्या है हाल
वहीं दूसरी ओर दुनिया की दूसरी क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो इथेरियम में भी 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। मौजूदा समय यानी 7 बजकर 45 मिनट पर दाम 4000 डॉलर के पार चले गए हैं। बीते एक महीने में इथेरियम ने 24 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि 6 महीने में इथेरियम ने 77 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। जबकि डॉगेकॉइन की कीमत में करीब 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। डॉगेकॉइन के दाम शाम 7 बजकर 45 मिनट पर 0.252019 डॉलर पर आ गए हैं। बीते एक महीने में डॉगेकॉइन में 13 फीसदी का रिटर्न आ चुका है। जबकि एक साल में 9000 फीसदी का रिटर्न आ चुका है।