scorecardresearch

रेगुलर करना चाहते हैं कमाई, तो इन 7 स्कीमों में बिना रिस्‍क कर सकते हैं निवेश

यहां 7 निवेश विकल्‍प के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिसमें निवेश कर आप एक अच्‍छा अमाउंट पा सकते हैं। साथ ही इसमें आपको टैक्‍स का भी लाभ मिलेगा।

Top Income Schemes | Post Office Scheme | Bank FD
रेगुलर इनकम के लिए इन स्‍कीमों में कर सकते हैं निवेश (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

सीनियर सिटीजन अक्‍सर निवेश के बाद नियमित आय कमाना चाहते हैं, ताकि उन्‍हें हर महीने या तिमाही और छमाही पर रकम मिलती रहे और जरूरत के हिसाब से उसका इस्‍तेमाल कर सकें। यहां ऐसे ही 7 निवेश विकल्‍प के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिसमें निवेश कर आप एक अच्‍छा अमाउंट पा सकते हैं। इसके साथ ही यह स्‍कीम आपको टैक्‍स का भी लाभ देती हैं। इसमें पैसा निवेश करने पर कोई जोखिम भी नहीं रहता है और नियममित अच्‍छी रकम भी मिलती है।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम (SCSS)

रिटायरमेंट के लिए लोगों को अच्‍छा मुनाफा देने वाली यह सरकारी स्‍कीम सीनियर सिटीजन के लिए बेहतर स्‍कीमों में से एक है। इस स्‍कीम में 55 साल से लेकर 60 साल या उससे अधिक वाले भी निवेश कर सकते हैं। यह 60 साल के बाद लाभ देता है और इसे एक महीने के निवेश के बाद इसपर लाभ उठाया जा सकता है। इसमें 1000 से लेकर अधिकतम 15 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है। इसे मैच्‍योरिटी से तीन साल और आगे तक बढ़ाया जा सकता है।

इस स्‍कीम के तहत अभी 7.4 प्रतिशत का ब्‍याज दिया जा रहा है। अगर आप इसको एक साल बाद बंद करना चाहते हैं तो 1.5 प्रतिशत पेनॉल्‍टी के साथ इसमें निवेश किए गए रकम को निकाल सकते हैं, जबकि दो साल बाद पूरा पैसा निकालने पर 1 प्रतिशत का चार्ज देना पड़ता है। सीनियर सिटीजन को इस स्‍कीम में सेक्‍शन 80 C के तहत टैक्‍स छूट दिया जाता है।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVV)

2017 में शुरू की गई योजना में रिटायरमेंट के बाद निवेश किया जा सकता है। यह एक रेगुलर इनकम का लाभ देती है और 60 साल के बाद वाले भी इस योजना के तहत निवेश कर सकते हैं। इसमें 10 साल का मैच्‍योरिटी पीरियड होता है। यह योजना सीनियर सिटीजन को हर महीने, तिमाही, छमाही और सालाना पर पेंशन का लाभ देती है और इसमें 7.4 प्रतिशत का सालाना ब्‍याज दिया जाता है। इसमें टैक्‍स का लाभ नहीं दिया जाता है। इस योजना के तहत 1,56,658 रुपये कम से कम और अधिकतम 15 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है।

बैंक फिक्‍स डिपॉजिट स्‍कीम

एफडी स्‍कीमों में निवेश सीनियर सिटीजन के लिए सबसे पसंदीदा निवेश में से एक है। सीनियर सिटीजन को एफडी पर समान्‍य नागरिकों से 0.50 प्रतिशत अधिक ब्‍याज मिलता है और इसे आप कई टेन्‍योर में निवेश कर सकते हैं। आरबीआई के रेपो रेट और मुद्रास्फिति के बढ़ने से एफडी के ब्‍याज दरों में परिवर्तन होता है। इसमें 5 साल के लिए निवेश पर 1.5 लाख रुपये तक का टैक्‍स क्‍लेम किया जा सकता है। सीनियर सिटीजन को फाइनेंसियल साल में 50000 से अधिक बैंक एफडी से इनकम कमाने पर 10 प्रतिशत टीडीएस चार्ज भी देना होता है।

बैंक की स्‍पेशल टर्म डिपॉजिट स्‍कीम

कई बैंक सीनियर सिटीजन के लिए 5 साल और उससे अधिक के लिए स्‍पेशल स्‍कीम ऑफर करते हैं। इसमें SBI WeCare FD और ICICI बैंक गोल्‍डेन ईयर FD जैसी स्‍कीमें शामिल हैं। यह सीनियर सिटीजन एफडी से 0.30 अधिक ब्‍याज ऑफर करते हैं। SBI WeCare FD स्‍कीम 31 मार्च 2023 और ICICI बैंक गोल्‍डेन ईयर FD 7 अक्‍टूबर 2022 तक उपलब्‍ध है। ICICI बैंक गोल्‍डेन ईयर FD सीनियर सिटीजन एफडी से 0.20 अधिक ब्‍याज देता है।

RBI फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्‍ड 2020 (Taxable)

RBI फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्‍ड 2020 स्‍कीम RBI 7.15 प्रतिशत बॉन्‍ड के नाम से भी जाना जाता है। हर छह महीने के बाद इसका रेट बदलता रहता है। इसे नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट से जोड़ा जाता है। यह एनएससी से 0.35 ब्‍याज दर का ऑफर करता है। इसपर अभी 7.15 प्रतिशत का सालाना ब्‍याज दर दिया जा रहा है। इसमें कम से कम 1000 रुपये और अधिकतम की कोई सीमा नहीं तक निवेश किया जा सकता है। यह बॉन्‍ड सात साल के टेन्‍योर के साथ आता है।

पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम स्‍कीम (POMIS)

यह स्कीम हर महीने इनकम का लाभ देती है, जिसमें सीनियर सिटीजन भी खाता खोल सकते हैं। इसमें कम से कम 1000 रुपये और सिंगल अकाउंट के लिए 4.5 लाख और ज्‍वाइंट अकाउंट के लिए 9 लाख रुपये तक का निवेश अधिकतम किया जा सकता है। इसमें 6.6 प्रतिशत तक का ब्‍याज दिया जाता है तो वहीं यह 5 साल के मैच्‍योरिटी के साथ आता है।

पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्‍कीम (POTD)

POTD स्‍कीम में सीनियर सिटीजन भी अकाउंट ओपेन कर सकते हैं। इसमें 1000 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। साथ ही इसका टेन्‍योर 1, 2, 3 और 5 साल के लिए होता है, इसमें 5.5 प्रतिशत का ब्‍याज 1 से तीन साल के टेन्‍योर के लिए दिया जाता है और 5 साल के टेन्‍योर पर इसमें 6.7 प्रतिशत का ब्‍याज दिया जाता है। साथ ही यह आयकर विभाग के तहत धारा 80 सी के तहत टैक्‍स छूट भी देता है।

पढें Personal Finance (Personalfinance News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 28-09-2022 at 12:39 IST
अपडेट