देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सॉवरेन गोल्ड बांड योजना की तीसरी किश्त में निवेश के छह कारण साझा किए हैं। सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम 2021-22 की तीसरी किस्त 31 मई से सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गई है। एसबीआई ने गोल्ड इन्वेस्टर्स सॉवरेन गोल्ड बांड योजना 2021-22 की तीसरी किश्त की सदस्यता लेने की सिफारिश की है। इश्यू की कीमत पिछले वाले से थोड़ी अधिक है। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से सोने की कीमत में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है।
सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम 2021-22 की तीसरी किश्त की खास बातें
– इच्छुक इन्वेस्टर्स 4 जून तक गोल्ड बांड में निवेश करने के लिए बोली लगा सकते हैं।
– 8 जून को बॉन्ड सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।
– सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 में कम से कम एक ग्राम मूल्य के बराबर के बांड में निवेश कर सकते हैं।
– पिछली सीरीज के मुकाबले इस बार सोने की कीमत सब्सक्रिप्शन प्राइस 4,889 रुपए प्रति ग्राम है।
– ऑनलाइन इन्वेस्ट करने वालों को 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट मिलेगी।
– यानी ऑनलाइन भुगतान करने पर 1 ग्राम सोने के लिए 4839 रुपए प्रति ग्राम चुकाने होंगे।
एसबीआई ने किया ट्वीट
सॉवरेन गोल्ड बांड पर देश के सबसे बड़े बैंक ने भी ट्वीट किया है। एसबीआई ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अगर आप भी सोने में निवेश करने करने की योजना बना रहे हैं तो सॉवरेन गोल्ड बांड में निवेश करने के 6 सुनहरे कारण यहां पर दिए गए हैं। एसबीआई ग्राहक ई-सर्विस के https://onlinesbi.com पर जाकर इन बांड में निवेश कर सकते हैं।
एसबीआई की ओर से बताए छह कारण
– 2.5 फीसदी प्रति वर्ष का सुनिश्चित रिटर्न।
– गोल्ड बांड सुरक्षित है। फिजिकल गोल्ड की तरह उसके के लिए लॉकर की जरूरत नहीं।
– स्टॉक एक्सचेंजों लिक्विडिटी के अधीन होकर व्यापार योग्य बन जाते हैं।
– फिजिकल गोल्ड की तरह इसमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं नहीं देना पड़ता है।
– गोल्ड बांड की मदद से आपको लोन लेने में भी सुविधा होती है।
– रिडेंप्शन पर आपको कैपिटल गेन टैक्स भी नहीं लगेगा।
50 हजार के करीब पहुंचा सोना
अगर बात सोने की कीमत की करें तो भारतीय वायदा बाजार में सोने की कीमत 50 हजार के काफी करीब पहुंच गई है। शाम पांच बजकर 30 मिनट पर सोना अगस्त वायदा भाव 254 रुपए महंगा होकर 49,603 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज कारोबारी सत्र के दौरान दाम 49,721रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंचे थे। आपको बता दें कि आज सोना वायदा 49,461 रुपए प्रति दस ग्राम पर खुला था, जबकि सोमवार को 49,349 रुपए बंद हुआ था।