RBI के ब्याज दर में इजाफा के बाद सभी तरह के लोन का ब्याज बढ़ चुका है। ऐसे में आपके लिए लोन पर कार खरीदना महंगा हो सकता है। हालांकि यहां कुछ प्रमुख बैंकों के बारे में जानकारी दी गई है, जो कम ब्याज पर कार लोन प्रोवाइड करा रहे हैं। इन प्रमुख बैंकों में SBI, HDFC, एक्सिस बैंक, केनरा बैंक और फेडरल बैंक शामिल हैं।
कौन सा बैंक कितने ब्याज पर दे रहा Car Loan
बैंक का नाम | ब्याज दर | प्रोसेसिंग फीस |
SBI बैंक | 8.40 प्रतिशत से 9.20 प्रतिशत तक | कोई राशि नहीं |
बैंक ऑफ बड़ौदा | 8.50 फीसदी से 11.50 प्रतिशत | कोई राशि नहीं |
HDFC बैंक | 7.20% से 10.00% तक | नहीं |
केनरा बैंक | 8.80 फीसदी से 11.50 फीसदी तक | लोन राशि के मुताबिक |
एक्सिस बैंक | 8.40% से13.05% तक | 3500 से 5500 रुपये तक |
यह ब्याज दर सात साल के टेन्योर और नई कार खरीदने पर मिलेने वाले लोन के अनुसार है। ऐसे में अगर आप कार लोन लेना चाहते हैं, तो इन बैंकों में तुलना करके सस्ते दर पर कार लोन ले सकते हैं।
कितने तक का ले सकते हैं लोन
अगर आप एक नई कार खरीदने जा रहे हैं तो आपको अधिक अमाउंट की आवश्यकता होगी। वहीं यूज्ड कार के लिए थोड़ी कम राशि की जरूरत पड़ती है। यहां इन बैंकों की ओर से मिलने वाले लोन राशि के बारे में जानकारी दी जा रही है।
बैंक की वेबसाइट के अनुसार, एचडीएफसी बैंक से आप अगर लोन लेते हैं तो आप 3 करोड़ रुपये तक लोन अधिकत्तम ब्याज पर ले सकते हैं। हालांकि इसपर दस्तावेजीकरण, प्रीम पेमेंट और अन्य तरह के चार्ज देने पड़ सकते हैं। वहीं अगर आप आप SBI से नई कार खरीदने के लिए पैसे ले रहे हैं तो गाड़ी की कीमत के 90 फीसदी तक की राशि ले सकते हैं।
एक्सिस बैंक से आप कम से कम 1 लाख रुपये और अधिकतम गाड़ी की कीमत का 100 फीसदी तक की राशि लोन के रूप में ली जा सकती है। केनरा बैंक की बात करें तो यहां से आप गाड़ी की 90 फीसदी तक की राशि बैंक की ओर से दी जाती है। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट के अनुसार, ग्राहक कार लोन पर 90 फीसदी तक का अमाउंट ले सकता है।