कोरोना काल में कई कंपनियों के शेयरों ने जबरदस्त रिटर्न दिया है। निवेशकों ने भी शेयर बाजार से खूब कमाई की है। लेकिन एक फार्मा कंपनी ने निवेशकों के नुकसान पर मरहम का काम किया है। क्वालिटी फार्मा कंपनी ने 6 महीनों में 1500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। आज भी कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट है और अपने ऑल टाइम हाई से करीब 70 रुपए दूर है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में इस शेयर में और भी तेजी देखने को मिल सकती है।
6 महीने पहले मात्र 53 रुपए का था शेयर
मात्र 6 महीने पहले यानी जब कोरोना की दूसरी वेव देश में आ चुकी थी तो बाजार पर इसका असर साफ देखने को मिल रहा था। जिसकी वजह से क्वालिटी फार्मा कंपनी का शेयर 53 रुपए पर देखने को मिल रहा था। उसके बाद बाद जो इस शेयर रफ्तार पकड़ी है वो अभी तक थमने का नाम नहीं ले रही है। आज कंपनी का शेयर पांच फीसदी के अपर सर्किट के साथ 857.70 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इसका मतलब है कि कल यानी सोमवार के मुकाबले इस शेयर में 40.80 रुपए की तेजी देखने को मिल रही है।
1500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न
कंपनी की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कंपनी का शेयर मात्र 6 महीनों में 53 रुपए से 857.70 रुपए पर पहुंच गया है। इसका मतलब है कि इस दौरान कंपनी के शेयर में 1518 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जबकि एक पहले कंपनी का शेयर 59 रुपए पर था। इसका मतलब यह है कि एक साल में यह फर्म निवेशकों को 1354 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। ऐसे में यह स्टॉक एक साल में ही मल्टीबैगर की फेहरिस्त में शामिल हो चुका है।
6 महीनों में 10 हजार के बनाए 1.62 लाख रुपए
इस शेयर ने छोटे निवेशकों की जमकर कमाई कराई है। 6 महीने पहले किसी निवेशक ने इस कंपनी में मात्र 10 हजार रुपए का निवेश किया होता तो आज उसकी वैल्यू 1.62 लाख रुपए हो गई होगी। वहीं 50 हजार रुपए का निवेश करने वालों का रुपया 8 लाख रुपए से ज्यादा हो गया होता। वहीं दूसरी ओर निवेशकों ने 6 महीने पहले एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज 16 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई कर सकते थे। वहीं किसी बड़े निवेशक ने 10 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू 1.61 करोड़ रुपए हो चुकी होती।
रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा शेयर बाजार
आज शेयर बाजार रिकॉर्ड लेवल पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स ने जहां 62 हजार का लेवल पार कर लिया है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 18600 का लेवल पार कर चुका है। दोनों अपने पीक पर आज फिर से पहुंच चुके हैं। सेंसेक्स की बात करें तो 328 अंकों की तेजी के साथ 62106 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 93 अंकों की तेजी के साथ 18570 अंकों पर कारोबार कर रहा है।