scorecardresearch

Multibagger Stock: 7.60 रुपए के शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, 1 लाख बन गए 1.08 करोड़ रुपए

यह शेयर 7.60 रुपए के स्तर से बढ़कर 826 रुपए प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गया है, जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 10,700% का रिटर्न मिला है।

Share Market | Multibagger Stock
5 साल पहले इस स्‍टॉक में निवेश करने वाले लोगों को 1 लाख के बदले 1.35 लाख रुपए मिले। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

स्‍टॉक मार्केट में निवेश करना अधिक रिक्‍स होता है, इसमें आपका पैसा कई गुना बढ़ सकता है तो वहीं पैसे में गिरावट भी आ सकती है। इस कारण अक्‍सर विशेषज्ञ सोच-समझकर निवेश करने की सलाह देते हैं। उनका मानना है कि निवेश किए गए पैसे को लंबे समय तक बाजार की स्थिति समझकर पैसा रखने से ज्‍यादा मुनाफा होता है।

यानी निवेश करने के बाद जितनी देर हो सके शेयर को अपने पास रखना चाहिए। शराब बनाने वाली कंपनी स्टॉक रेडिको खेतान इस बात का एक शानदार उदाहरण है, जिसने लंबे समय तक निवेशित रहने वाले लोगों को खूब रिटर्न दिया है। रेडिको खेतान के शेयर की कीमत पिछले 19 वर्षों में 7.60 रुपए के स्तर से बढ़कर 826 रुपए प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गया है, जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 10,700% का रिटर्न मिला है।

रेडिको खेतान शेयर हिस्‍ट्री
इस शेयर ने YTD समय में लगभग 35 प्रतिशत गिरा है, जबकि पिछले 6 महीनों में यह लगभग 27% बढ़ा है। हालाकि पिछले एक साल में यह स्टॉक 610 रुपए से 826 रुपए तक बढ़ गया है, इस अवधि में लगभग 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले 5 वर्षों में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 560 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसी तरह, यह मल्टीबैगर स्टॉक 20 जून 2003 को एनएसई पर 7.62 रुपए प्रति शेयर के स्तर पर बंद हुआ, जबकि यह 27 मई 2022 को एनएसई पर 826 पर बंद हुआ है। , जो पिछले 19 वर्षों में लगभग 1.08 गुना बढ़ गया।

कब कितना दिया पैसा
रेडिको खेतान के शेयर मूल्य इतिहास के अनुसार, यदि किसी निवेशक ने नए वर्ष 2022 की शुरुआत में इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश होता तो यह YTD समय में 65,000 रुपए हो जाता, जबकि पिछले एक वर्ष में यह 1.35 लाख रुपए हो जाता। इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस एक लाख का निवेश किया होता तो यह आज 6.60 लाख रुपए हो जाता। इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 19 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो एक स्टॉक 1.08 करोड़ रुपए देता।

वर्तमान पूंजी
स्टॉक की वर्तमान बाजार पूंजी 10,949 करोड़ रुपए है और इसकी पिछले 20 दिनों की औसत व्यापार मात्रा 2.22 लाख है। रेडिको खेतान का बुक वैल्यू प्रति शेयर लगभग 134 है। रेडिको खेतान 38 के औसत मल्टीपल पीई पर खड़ा है, जो 62 के सेक्टर पीई से काफी कम है।

पढें Personal Finance (Personalfinance News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 30-05-2022 at 21:18 IST
अपडेट