रिजर्व बैंक की ओर से दरें बढ़ाए जाने के बाद अब कई बैंकों ने लोन के साथ ही फिक्स डिपॉजिट के ब्याज में भी इजाफा कर दिया है। प्राइवेट सेक्टर के बैंक एक्सिस बैंक ने अपने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज में दूसरी बार इजाफा किया है। Axis Bank ने fixed deposit (FD) के 2 करोड़ रुपये से कम की राशि पर ब्याज में बढ़ोतरी की है। यह 15 नवंबर यानी आज से लागू होगा, जबकि बैंक ने इससे पहले 5 नवंबर को एफडी में बढ़ोतरी की थी।
Axis Bank का लेटेस्ट FD ब्याज दर
इस बढ़ोतरी के बाद फिक्स डिपॉजिट का लेटेस्ट ब्याज दर 15 से 18 महीने के लिए 15 बेसिस प्वॉइंट बढ़ाकर 6.40 फीसदी 6.25 प्रतिशत से कर दिया है। वहीं 18 महीने से 3 साल के एफडी के लिए अब ब्याज दर 6.50 फीसदी हो चुका है, जो पहले 6.30 फीसदी था। इसमें 20 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी हुई है।तीन से दस वर्षों में मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दरें 6.50 प्रतिशत दी जाएंगी। जबकि अन्य एफडी ब्याज दरें अपरिवर्तित रहेंगी।
एफडी पर टैक्स छूट
एक्सिस बैंक की वेबसाइट के अनुसार टैक्स सेवर एफडी में 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर धारा 80सी के तहत आयकर से छूट मिलती है। वहीं सभी तरह की एफडी पर मिल रहे ब्याज को आयकर में जोड़ा जाता है और आपके आयकर स्लैब के अनुसार कर लगाया जाता है।
फिक्स डिपॉजिट पर कितना लगेगा टीडीएस
वहीं अगर बैंक को पैन दिया जाता है तो 10 फीसदी का टीडीएस लागू होता है। जबकि पैन कार्ड नहीं देने पर टीडीएस 20 फीसदी लागू होता है। वहीं अगर सभी एफडी से ब्याज आय 40,000 रुपये से कम है तो कोई टीडीएस नहीं है। जबकि सीनियर सिटीजन के लिए यह राशि 50,000 रुपये है। कुल वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होने पर फॉर्म 15G जमा करके टीडीएस से बच सकते हैं। वहीं सीनियर सिटीजन 15H फॉर्म जमा करके टीडीएस कटौती से छूट पा सकते हैं।