Economic package nirmala sitharman announcements: पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत घोषित किए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की दूसरी किस्त में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को किसानों, मजदूरों और गरीबों के लिए 3.16 लाख करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया। यह रकम भले ही देखने में भारी-भरकम है, लेकिन सरकार के खजाने से इस पूरे ऐलान के तहत तत्काल महज 10,000 करोड़ रुपये की राशि ही फिलहाल जारी होगी। यह रकम कुल ऐलान के मुकाबले 3 फीसदी के करीब बैठती है। किसानों को दो लाख करोड़ रुपये के क्रेडिट कार्ड के लोन का ऐलान हो या फिर नाबार्ड को 30,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त जारी किया जाना, यह सभी गारंटी स्कीमें हैं और इससे सरकार के खजाने को पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा।
अब सरकार की ओर से तत्काल खर्च होने वाली 10,000 करोड़ रुपये की रकम की बात करें तो सबसे ज्यादा 5,000 करोड़ रुपये का खर्च रेहड़ी-पटरी वालों को तत्काल 10,000 रुपये की मदद दिए जाने पर आएगा। इसके अलावा सरकार की ओर से 8 करोड़ मजदूरों को दो महीने तक मुफ्त भोजन कराने पर 3,500 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। सरकार ने 50,000 रुपये तक के मुद्रा लोन के ब्याज पर दो पर्सेंट की छूट देने का ऐलान किया है। 1,62,000 करोड़ रुपये के लोन पर इस छूट को देने के लिए सरकार को 1,500 करोड़ रुपये का खर्च करना होगा। इस तरह इन तीनों ही मदों को जोड़ें तो 10,000 करोड़ रुपये फिलहाल सरकार को खर्च करने होंगे।
पैकेज का बड़ा हिस्सा लोन: इसके अलावा बाकी के 3.6 लाख करोड़ रुपये की रकम का बड़े हिस्से को लोन के तौर पर बांटा जाएगा। यही नहीं इस रकम को भी पूरे साल के लिए तय किया गया है। अब 2 लाख करोड़ रुपये क्रेडिट कार्ड के लोन की बात करें तो यह भी सरकार की ओर से बजट में किए गए 15 लाख करोड़ रुपये के ऐलान का ही हिस्सा है।
बजट का ही हिस्सा है 2 लाख करोड़ के लोन का ऐलान: बजट पेश करते हुए सरकार ने पूरे साल में किसानों को 15 लाख करोड़ रुपये कर्ज के तौर पर मदद करने का ऐलान किया था। इसके अलावा ये किसान क्रेडिट कार्ड उन अन्नदाताओं के बनने हैं, जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना का हिस्सा हैं। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 14 फरवरी को स्कीम के एक साल पूरे होने के मौके पर कहा था कि सभी योजनाधारकों को किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया कराए जाएंगे।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा, जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए, इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं, क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?