मुथूट फाइनेंस ने 400 करोड़ रुपए जुटाने के लिए सेबी से मांगी मंजूरी
नई दिल्ली। सोने के बदले कर्ज देने वाली कंपनी मुथूट फाइनेंस ने गैर परिवर्तनीय डिबेंचरों (एनसीडी) के जरिये 400 करोड़ रुपए जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मांगी है। कंपनी ने इस संबंध में मसौदा का विवरण सेबी के पास जमा कराया है।संबंधित खबरेंCOVID-19LockdownPHOTOSलेने जा रहे हैं कॉम्पैक्ट SUV? ये […]
नई दिल्ली। सोने के बदले कर्ज देने वाली कंपनी मुथूट फाइनेंस ने गैर परिवर्तनीय डिबेंचरों (एनसीडी) के जरिये 400 करोड़ रुपए जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मांगी है।
कंपनी ने इस संबंध में मसौदा का विवरण सेबी के पास जमा कराया है।
एनसीडी रिण से सम्बद्ध प्रतिभूतियां होती हैं जो कोई कंपनी जारी करती है और इन्हें शेयर में नहीं बदला जा सकता। हालांकि इन पर ब्याज दर आमतौर पर परिवर्तनीय डिबेंचरों से अपेक्षाकृत अधिक होती है।
कंपनी की इस निर्गम के जरिए कुल मिलाकर 400 करोड़ रुपए तक जुटाने की योजना है। कंपनी इससे मिलने वाले धन का इस्तेमाल वित्तपोषण, उधारी गतिविधियों तथा अन्य कंपनी कार्यों में करेगी।
उल्लेखनीय है कि कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष में अब तक एनसीडी के जरिए दो किस्तों में कुल मिलाकर 864 करोड़ रुपए पहले ही जुटा चुकी है।