मुकेश अंबानी, रतन टाटा, किरण मजूमदार शॉ और रितेश अग्रवाल ने भी दीये जलाकर कोरोना से जंग में दिखाई एकजुटता, एंटीलिया में ठीक 9 बजे बंद हो गई थीं लाइटें
मुकेश अंबानी भी पत्नी नीता अंबानी के साथ दीये जलाते दिखे। यही नहीं टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने भी दीये जलाकर कोरोना के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया।

पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार की रात 9 बजे देश भर में लोगों ने दीये जलाए और कोरोना के खिलाफ जंग में अपना संकल्प व्यक्त किया। यही नहीं पीएम मोदी की अपील पर आम लोगों के साथ ही दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी भी पत्नी नीता अंबानी के साथ दीये जलाते दिखे। यही नहीं टाटा ग्रुप के चेयरमैन और इस संकट में 1,500 करोड़ रुपये की बड़ी रकम डोनेट करने वाले रतन टाटा ने भी दीये जलाकर कोरोना के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी अपील में लोगों से कहा था कि वे 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक दीये जलाएं या फिर मोबाइल की टॉर्स से रोशनी कर कोरोना के अंधेरे के खिलाफ एकजुटता दिखाएं।
मुकेश अंबानी और पत्नी नीता अंबानी ने रात को ठीक 9 बजे अपने बहुमंजिला आवास एंटीलिया की लाइटें बंद कर दीं और दीये जलाए। इसके अलावा रतन टाटा की दीये के साथ तस्वीर नजर आई। युवा कारोबारी और OYO के संस्थापक रीतेश अग्रवाल ने भी अपने ट्विटर अकाउंट दीये जलाते हुए तस्वीर साझा की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘कोरोना के खिलाफ जंग में दिन रात काम करने वाले और लोगों को संकट से बचाने में जुटे योद्धाओं के लिए दीये जलाएं।’
बायोकॉन की एग्जिक्युटिव चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ ने भी दीये जलाकर कोरोना से जंग के प्रति अपना संकल्प जाहिर किया। उन्होंने लिखा, ‘कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए आइए एकजुटता का दीप जलाएं।’ पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर यह दूसरा मौका था, जब कोरोना वायरस के संकट के बीच लोगों ने अपना संकल्प जाहिर किया। इससे पहले 22 मार्च को शाम 5 बजे लोगों ने थाली, घंटी और शंख आदि बजाकर कोरोना संकट पर एकजुटता का प्रदर्शन किया था।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: जानें-कोरोना वायरस से जुड़ी हर खबर । जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस? । इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । कोरोना संक्रमण के बीच सुर्खियों में आए तबलीगी जमात और मरकज की कैसे हुई शुरुआत, जानिए
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।