Maruti Vitara Breeza लॉन्च, 13 सैकंड में पकड़ लेगी 100 की रफ्तार, कीमत 7 लाख से शुरू
मारुति विटारा ब्रीजा की बुकिंग शुरू हो चुकी है। गाड़ी की डिलिवरी मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरू हो जाएगी। इसमें 1.3 लीटर डीडीआईएस 200 इंजन है।

ऑटो एक्सपो 2016 में दिखाई गई मारुति विटारा लॉन्च हो गई है। मारुति की यह पहली कार है जिसे भारत में ही रिसर्च और डवलप किया गया है। यह कार 13.3 सैकंड में 0-100 की रफ्तार पकड़ लेगी। विटारा ब्रीजा की कीमत 6.99 लाख रुपये से 9.68 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है। इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है। गाड़ी की डिलिवरी मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरू हो जाएगी। इसमें 1.3 लीटर डीडीआईएस 200 इंजन है। इंजन 66kW और 200Nm टॉर्क 5 speed MT की ताकत पैदा करता है। यह चार लेवल LDi, VDi, ZDi और ZDi+ में उपलब्ध होगी। साथ ही इसके छह वैरियंट होंगे। ZDi+ में डुअल टोन कलर स्कीम उपलब्ध होगी।
इसमें ऑटोमैटिक हैडलैंप, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, स्मार्टप्ले टचस्क्रीन, इनबिल्ट नेविगेशन और ब्ल्यूटूथ, पुश बटन स्टार्ट हैं। मारुति पविटारा ब्रीजा 24.3 का माइलेज देगी। टॉप एंड वैरियंट में डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रकिंग सिस्टम भी है। लॉन्चिंग के मौके पर रोडीज के विजेता और एंकर रणविजय सिंह मौजूद रहे। यह कार पूरी तरह से भारत में निर्मित हुई है। इस कार के जरिए मारुति फोर्ड इकॉस्पॉर्ट, महिंद्रा केयूवी से टक्कर लेगी। हालांकि पावर में यह इकॉस्पॉर्ट और टीयूवी 300 से कमजोर है।
Maruti Vitara Brezza Prices (ex-showroom, Delhi)
LDi – Rs 6.99 lakh
LDi Optional – Rs 7.12 lakh
VDi – Rs 7.62 lakh
VDi Optional – Rs 7.75 lakh
ZDi – Rs 8.55 lakh
ZDi+ – Rs 9.54
ZDi+ Dual tone – Rs 9.68 lakh
See Pics: तस्वीरों में देखिए कैसी लगती है मारुति विटारा ब्रीजा

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।