20 हज़ार रुपए महीना से भी कम में चला सकते हैं नई मारुति स्विफ़्ट, बीमा, मेंटेनेंस का खर्च कंपनी उठाएगी; जानिए स्कीम
Maruti Swift: मारुति सुजुकी सब्स्क्राइब स्कीम के तहत आप 20 हजार रुपये से भी कम के मासिक किराया पर चमचमाती नई कार घर ले जा सकते हैं।

Maruti Suzuki Swift: अगर कार खरीदने की सोच रहे हैं और पैसे नहीं हैं तो आपके लिए एक खास स्कीम है। इस स्कीम के तहत आप करीब 2.50 लाख रुपये में सालभर के लिए मारुति सुजुकी की SWIFT कार घर ले जा सकते हैं। अगर महीने के आधार पर देखें तो आपको 20 हजार रुपये से भी कम खर्च करने होंगे।
क्या है स्कीम: मारुति सुजुकी की इस स्कीम का नाम ‘मारुति सुजुकी सब्स्क्राइब’ है। इस स्कीम के तहत आप कंपनी की चमचमाती नई कार घर ले जा सकते हैं। हालांकि, कार पर मालिकाना हक कंपनी का ही होगा।
2.50 लाख रुपये में SWIFT: अगर आप इस स्कीम के तहत SWIFT Lxi MT मॉडल को घर ले जाना चाहते हैं तो सालभर के लिए करीब 2.50 लाख रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, मासिक किराया 19,722 रुपये है। इस मासिक कीमत पर आप नई SWIFT Lxi MT को घर ले जा सकते हैं। अगर आप मारुति की SWIFT Lxi MT मॉडल को खरीदते हैं तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.19 लाख रुपये है।
यूं समझ लीजिए कि आप 20 हजार मासिक किराया देकर नई कार का शौक पूरा कर सकते हैं। इस मासिक शुल्क में कार की मेंटेनेंस और इंश्योरेंस के अलावा सड़क पर गाड़ी खराब होने पर मदद जैसी व्यवस्था शामिल होगा। ग्राहक इन वाहनों के लिए 12 माह से 48 माह का सब्स्क्रिप्शन ले सकते हैं। मतलब ये हुआ कि आपको कम से कम 12 महीने के लिए नई कार का सब्स्क्रिप्शन लेना होगा। सब्स्क्रिप्शन की अवधि खत्म होने की स्थिति में इस स्कीम को रिन्यू सकते हैं। यही नहीं, मारुति सुजुकी बाजार मूल्य पर कार को खरीद कर हमेशा के लिए अपना बनाने का भी मौका दे रही है।
किन शहरों में स्कीम: मारुति सुजुकी ने स्कीम की शुरुआत दिल्ली-एनसीआर समेत कुल 4 शहरों से की थी। स्कीम की सफलता को देखते हुए हाल ही में मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद और गांधीनगर में भी स्कीम को लॉन्च किया गया है। मारुति की योजना अगले तीन साल में देश के 60 शहरों में इस कार्यक्रम का विस्तार करने की है।