scorecardresearch

Video: आगामी TUV300 के बल पर बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने का महिन्द्रा का लक्ष्य

भारत की प्रमुख वाहन कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा आगामी कांपैक्ट एसयूवी, टीयूवी300 के साथ उपयोगी वाहन खंड में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की संभावना तलाश रही है।

mahindra tuv300, mahindra tuv300 price, mahindra tuv300 images, mahindra tuv300 launch date, mahindra tuv300 pictures, news
भारत की प्रमुख वाहन कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा आगामी कांपैक्ट एसयूवी, टीयूवी300 के साथ उपयोगी वाहन खंड में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की संभावना तलाश रही है।

भारत की प्रमुख वाहन कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा आगामी कांपैक्ट एसयूवी, टीयूवी300 के साथ उपयोगी वाहन खंड में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की संभावना तलाश रही है। टीयूवी300 की कीमत करीब 7-9 लाख रुपए रखे जाने की संभावना है।

कंपनी इसी सप्ताह टीयूवी300 पेश करेगी जिसमें केवल डीजल इंजन का विकल्प होगा। कंपनी का यह वाहन फोर्ड की ईकोस्पोर्ट और रेनो की डस्टर जैसे वाहनों से मुकाबला करेगा जिनकी कीमत 7.88 लाख रुपए से 13.54 लाख रच्च्पये के बीच है।

इसके अलावा, इसका मुकाबला कांपैक्ट क्रासओवर जैसे टोयोटा इटियास क्रास, हुंदै आई20 एक्टिव और फिएट एवेंचुरा से भी होगा जिनकी कीमत 6.23 लाख रुपए से 8.89 लाख रुपए के बीच है।

Watch video: Mahindra TUV300 teaser ad

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी (वाहन) प्रवीण शाह ने  बताया, ‘‘ टीयूवी300 के साथ हम कांपैक्ट युटिलिटी वीकल सेगमेंट में अपनी स्थिति बढ़ाएंगे। इससे न केवल हमारा पोर्टफोलियो समृद्ध होगा, बल्कि हमें कारोबार व बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।’’

पढें व्यापार (Business News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 07-09-2015 at 17:03 IST
अपडेट