scorecardresearch

60 साल की उम्र, तब भी ले सकते हैं LIC की ये स्कीम, हर महीने 9 हजार से ज्यादा का पेंशन

LIC pension plan Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana: प्रति माह 1000 रुपये की न्यूनतम पेंशन धनराशि प्राप्त करने के लिए 1.62 लाख रुपये के करीब निवेश करना होगा।

lic news, lic, lic pension
एकमुश्त निवेश करते हैं तो अगले साल से मासिक आधार पर पेंशन मिलती है। (Photo-indian express)

कई बार लोग भविष्य सुरक्षित करने की प्लानिंग करते रह जाते हैं और उम्र बीत जाती है। इसका नतीजा ये होता है कि बुढ़ापे में उन्हें पेंशन के लिए भी मशक्कत करनी पड़ती है।

हालांकि, एलआईसी की एक स्कीम ऐसी भी है जिसमें आप 60 साल की उम्र में एकमुश्त निवेश करते हैं तो अगले साल से मासिक आधार पर पेंशन मिलती है। एलआईसी की इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री वय वंदना (PMVVY) है। योजना के तहत बुजुर्गों के लिए 60 साल की उम्र के बाद पेंशन की व्यवस्था की जाती है। आपको बता दें कि इस योजना के तहत प्रति वर्ष 12,000 रुपये तक की पेंशन ली जा सकती है।

वहीं, प्रति माह 1000 रुपये की न्यूनतम पेंशन धनराशि प्राप्त करने के लिए 1.62 लाख रुपये के करीब निवेश करना होगा। वय वंदना योजना में अधिकतम मासिक पेंशन 9250 रुपये, तिमाही पेंशन 27,750 रुपये, छमाही पेंशन 55,500 रुपये और अधिकतम सालाना पेंशन 1,11,000 रुपये मिल सकती है। हालांकि, इसके लिए 15.66 लाख रुपये का निवेश करना होगा।

पेंशनभोगी को पेंशन के लिए एक निश्चित तारीख, बैंक अकाउंट और अवधि का चयन करना होता है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से पेंशन अमाउंट को भी तय कर सकते हैं। मतलब कि आपको मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना पेंशन चाहिए तो ये विकल्प चुन सकते हैं। इस स्कीम को लेने वाले निवेशक की मृत्‍यु हो जाती है तो नॉमिनी को खरीद मूल्य वापस किया जाता है।

इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए 022-67819281 या 022-67819290 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा स्कीम के बारे में जानकारी लेने के लिए टोल फ्री नंबर- 1800-227-717 और ईमेल आईडी- onlinedmc@licindia.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।

पढें व्यापार (Business News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 12-01-2021 at 19:08 IST
अपडेट