शेयर मार्केट में भारी गिरावट के बीच एफएमसीजी सेक्टर की प्रमुख कंपनी ITC LTD के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। इस शेयर ने एक साल का रिकॉर्ड हाई प्राइज को टच किया है। इस शेयर में आज करीब 4 फीसद की बढ़ोतरी हुई है और यह 52 हफ्तों के उच्च कीमत 279 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच चुका है। वहीं 52 हफ्तों के शेयर का लो प्राइज 200.90 रुपये थे।
एक साल के दौरान इस स्टॉक ने निवेशकों को दमदार दिटर्न दिया है। एक साल पहले यानी 19 मई 2021 को कंपनी का शेयर बीएसई पर 200.90 रुपये के स्तर पर था। वहीं बीएसई पर 19 मई 2022 को 279.25 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है। इस दौरान इसने निवेशकों को 33.21 फीसद रिटर्न दिया है।
वहीं एक माह के दौरान इस शेयर ने 6.24 फीसद का रिटर्न दिया है। छह महीने पहले इस शेयर ने निवेशकों को 19.42 फीसद रिटर्न दिया है। इसके अलावा, जनवरी 2022 से अबतक 25.86 फीसद का रिटर्न दिया है। जबकि पांच दिन पहले इसने करीब 7 फीसद और एक दिन में 3.5 फीसद का रिटर्न दिया है।
कितना दर्ज किया मुनाफा
बिंगो चिप्स और गोल्ड फ्लेक सिगरेट बनाने वाली कंपनी का मार्च तिमाही का खर्च एक साल पहले के 15.7% बढ़कर 11,658.05 करोड़ रुपये हो गया। जबकि ब्याज, कर, EBITA से पहले की कमाई 16.8% बढ़ी है। मार्च तिमाही के दौरान इस शेयर ने प्रोफिट में 11.8% की बढ़ोतरी दर्ज की है। एक साल पहले कंपनी का लाभ 3,748.42 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,190.96 करोड़ रुपये हो गया। इस अवधि के दौरान परिचालन से राजस्व 16% बढ़कर 16,426 करोड़ रुपये हो गया, जो 14,156.98 करोड़ रुपये था।
निवेशकों को क्या करना चाहिए
ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने ITC में निवेशकों को निवेश करने की सलाह दी है। कहा है कि इसके 305 रुपये पर जा सकते हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का मार्जिन मार्च तिमाही में बेहतर हुआ है, जिसने सिगरेट व एफएमसीजी बिजनेस से बेहतर संकेत दिया है। सिगरेट वॉल्येम में 9 फीसदी की मजबूत ग्रोथ और डबल डिजिट में EBIT ग्रोथ रही है। बता दें कि एफएमसीजी में EBIT ग्रोथ 20 फीसदी से ज्यादा रही है।