रत्न एवं आभूषण उद्योग ने शनिवार (23 जुलाई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोने पर आयात शुल्क घटाकर पांच प्रतिशत करने और इस कारोबार के लिए एक अलग मंत्रालय बनाने की मांग की। अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण व्यापार परिसंघ ने इसके साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी पार्कों की तर्ज पर आभूषण पार्क, आभूषण विश्वविद्यालय एवं एक अलग स्वर्ण नीति बनाने की मांग भी की।

परिसंघ के अध्यक्ष जी. वी. श्रीधर ने कहा,‘इस क्षेत्र में कई चुनौतियां हैं। ऊंचा आयात शुल्क इस कारोबार और पूरी अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रहा है। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आयात शुल्क को 10 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत करने पर विचार किया जाए।’ उन्होंने कहा कि ऊंचे आयात शुल्क के चलते इससे जुड़े कारोबारी पड़ोस के देशों में स्थानांतरण कर रहे हैं और इससे देश का निर्यात प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद के अध्यक्ष प्रवीण शंकर पांड्या ने भी चिंता जताते हुए कहा कि सोने पर ऊंचे आयात शुल्क की वजह से उसकी तस्करी को बढ़ावा मिलता है।