भारत का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड स्तर पर, 371 अरब डॉलर के पार हुआ
विदेशी मुद्रा भंडार में यह बढोतरी इस बात का संकेत है कि रिजर्व बैंक के नये गवर्नर उर्जित पटेल ने मुद्रा भंडार को बढाने की पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की नीति को कायम रखा है।

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार अब तक के सबसे बड़े स्तर पर पहुंच गया है। नौ सितंबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.513 अरब डॉलर बढ़कर 371.279 अरब डॉलर हो गया जो इसका अब तक का उच्च स्तर है। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार पूर्व सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 98.95 करोड़ डॉलर बढ़कर 367.76 अरब डॉलर हो गया था। विदेशी मुद्रा भंडार में यह बढोतरी इस बात का संकेत है कि रिजर्व बैंक के नये गवर्नर उर्जित पटेल ने मुद्रा भंडार को बढाने की पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की नीति को कायम रखा है।
केंद्रीय बैंक के अनुसार विदेशी मुद्रा आस्तियां नौ सितंबर को समाप्त सप्ताह में 3.509 अरब डॉलर बढ़कर 345.747 अरब डॉलर हो गया। आलोच्य सप्ताह में स्वर्ण भंडार 21.64 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में देश का विशेष निकासी अधिकार भी 53 लाख डॉलर बढ़कर 1.493 अरब डॉलर हो गया है, वहीं कोष में भारत की जमा स्थिति भी 13 लाख डॉलर बढ़कर 2.395 अरब डॉलर हो गई है। आपको बता दें कि मौजूदा विदेशी मुद्रा भंडार 13 महीने के निर्यात को कवर करने के लिए सक्षम है।