Share Market Today: शेयर बाजार में आज कारोबारी सत्र के पहले दिन गिरावट के साथ शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) आज लाल रंग के निशान पर कारोबार करते नजर आए। फेडरल रिज़र्व की बैठक से पहले भारत के इक्विटी बेंचमार्क्स निचले स्तर पर खुले। जबकि देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo की ऑपरेटर इंटरग्लोब एविएशन गिरावट में रही। पिछले सप्ताह हजारों उड़ान रद्द होने को लेकर नियामक (DGCA) की चेतावनी के बाद कंपनी के शेयर टूट गए।
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 316.52 अंक या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,395.85 अंक पर और एनएसई निफ्टी 106.70 अंक या 0.41 प्रतिशत फिसलकर 26,079.75 अंक पर रहा।
इंडिगो संकट के बीच फ्लाइट टिकट के दाम बढ़े? एयर इंडिया ने दी सफाई
ग्लोबल स्तर की बात करें तो निवेशक इस सप्ताह फेड की नीतिगत घोषणा से पहले सतर्क हैं। दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में कटौती करने की उम्मीद है।
इंडिगो की ऑपरेटर कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लगभग 5% गिर गई और निफ़्टी 50 में सबसे बड़ा नुकसान दर्ज करने वाली कंपनी रही।
Sensex पर इन शेयरों को फायदा-नुकसान
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से बजाज फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी इंडिया, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर नुकसान में रहे। दूसरी ओर टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, इटर्नल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, ट्रेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टाटा स्टील के शेयर में बढ़त दर्ज की गई।
अन्य एशियाई बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225, चीन का एसएसई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे जबकि हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सेंग नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63.83 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 438.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,189.17 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
