आ गई नई Honda Jazz, कीमत 5.30 लाख रुपए से शुरू
होण्डा इण्डिया ने आज अपनी नई कार होण्डा जैज़ को लॉन्च कर दिया जिसकी कीमत 5.30 लाख रुपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। जैज काफी हद तक होण्डा सिटी जैसी नजर आती है...
होण्डा इण्डिया ने आज अपनी नई कार होण्डा जैज़ को लॉन्च कर दिया जिसकी कीमत 5.30 लाख रुपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। जैज काफी हद तक होण्डा सिटी जैसी नजर आती है फिर भी कंपनी ने इसके एक्सटिरियर-इंटिरियर सहित इंजन में काफी फेरबदल किए हैं। होण्डा जैज को 7 आकर्षक कलर में उतारा गया है। ऑटो बाजार में होण्डा जैज का मुकाबला मारूति सुजुकी स्विफ्ट, हुडंई एलीट आई20 और फॉक्सवेगन पोलो से होगा।
एक्सटिरियर पर एक नज़र डाले तो चैड़ी काली रंग की बोल्ड ग्रिल को एक पतली क्रोम लाइन से सजाया गया है, वहीं शार्प हैडलेम्प्स और राउड शेप में फोग लेम्प भी दिए गए हैं। कार के चारों ओर गहरी शोल्डर लाइन दी गई है जो काफी लुभावनी है। वहीं चैड़ी क्रोम लाइन, विंडशेड और एलईडी टेललेम्प्स इसका रियर प्रोफाइल पूरा करते हैं।
इंटिरियर में जैज़ के मिड वेरिएंट में ब्लैक और ब्रिज कलर और टॉप वेरिएंट में फुल्ली ब्लैक डैशबोर्ड होण्डा सिटी की याद दिलाता है, जिसमें सिल्वर टच का इस्तेमाल किया गया है। फीचर्स में 15.7 सेमी का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नेविगेशन, ब्लूटूथ व ऑडियो स्ट्रीमिंग, माउण्डेड कंट्रोल वाला लेदर रैप्ड स्टेरिंग व्हील, ‘मैजिक सीट’, ऑटोमेटिक एसी और ड्यूल एसआरएस फ्रंट एयरबैग जैसे फंक्शन मौजूद हैं।
2015-होण्डा जैज़ को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन ऑप्शन में उतारा गया है। इसका 1.5 लीटर आई-डीटेक डीजल इंजन 98.6इंच की पावर के साथ 200एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 1.2 लीटर आई-वीटेक पेट्रोल इंजन 88.8इंच की पावर और 110एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके डीजल मॉडल में 6-स्पीड मेनुअल और पेट्रोल मॉडल में 5-स्पीड मेनुअल लगे हैं, साथ ही पेट्रोल मॉडल में सीवीटी गियर बॉक्स का ऑप्शन भी मौजूद है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।