Holi 2023 Flight Ticket Booking: अगर आप होली (8 March) पर घर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन महंगे फ्लाइट टिकट को लेकर टेंशन में हैं? तो चलो हम आपको बताते हैं वो तरीका, जिसके जरिए आप सस्ते फ्लाइट टिकट (Cheap Flight Ticket) बुक कर सकते हैं।
आमतौर पर लोग होली जैसे बड़े त्यौहार पर घर जाने के लिए 2-3 महीने पहले ही टिकट बुक करते हैं ताकि उन्हें कन्फर्म टिकट मिल सके। लेकिन कई लोग ऑफिस या दूसरी जरूरी जिम्मेदारियों के चलते टिकट बुक नहीं कर पाते। ऐसे में कम दाम पर फ्लाइट टिकट बुक करने का तरीका भी है।
क्या आपको पता है कि आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) के जरिए कम दाम पर पर प्लेन टिकट बुक कर सकते हैं? जी हां, अगर आप यूपी-बिहार जाने की सोच रहे हैं तो आप बहुत ही किफायती दाम में टिकट पा सकते हैं। 1 मार्च से 7 मार्च के बीच दिल्ली-लखनऊ जाने वाली फ्लाइट की कीमत मात्र 2301 रुपये में बुक हो जाएगी।
Holi 2023: How to book cheap flight tickets?
होली 2023 के मौके पर कैसे बुक करें सस्ती फ्लाइट टिकट
- टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले Flipkart की वेबसाइट https://www.flipkart.com/travel/flights पर जाएं।
- अगर आप दिल्ली से लखनऊ जाना चाहते हैं, या कहीं और भी- तो अपनी डिटेल भरकर सबमिट करें।
- इसके बाद आप अपनी सुविधा के हिसाब से फ्लाइट टिकट बुक कर पाएंगे।
इसके अलावा MakeMytrip, Ixigo, Ibibo जैसे ऐप्स से भी सस्ती फ्लाइट टिकट बुक की जा सकती है। Paytm से भी प्लेन टिकट को कई ऑफर्स के साथ कम दाम पर लिया जा सकता है।