scorecardresearch

Hindenburg Report: LIC को बड़ा नुकसान! परचेज प्राइस से भी नीचे पहुंची अडानी समूह में निवेश की कीमत

LIC ने कहा कि अडानी ग्रुप में उसका निवेश उसके पोर्टफोलियो के 1 प्रतिशत से भी कम था।

LIC, share Bazar Hit
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर। ( फोटो-इंडियन एक्‍सप्रेस )।

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट के चलते LIC को बड़ा नुकसान हुआ है। अडानी समूह की पांच बड़ी कंपनियों में स्वामित्व रखने वाली जीवन बीमा निगम (LIC) की हिस्सेदारी का मार्केट प्राइस पहली बार इसके परचेज प्राइस से नीचे गिर गया है।

गुरुवार को, अडानी समूह की कंपनियों (अंबुजा सीमेंट्स और ACC को छोड़कर) में एलआईसी की हिस्सेदारी का मार्केट प्राइज 26,861.9 करोड़ रुपये था, जो इसके 30,127 करोड़ रुपये के परचेज प्राइस से लगभग 11 प्रतिशत कम था।

अडानी ग्रुप की कंपनियों में सबसे बड़ी डोमेस्टिक शेयरहोल्डर है LIC

LIC अडानी ग्रुप की कंपनियों में सबसे बड़ी डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल शेयरहोल्डर है, जिसमें से दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में अडानी बंदरगाहों में 9.14 प्रतिशत, अडानी गैस में 5.96 प्रतिशत, अडानी एंटरप्राइजेज में 4.23 प्रतिशत, अडानी ट्रांसमिशन में 3.65 प्रतिशत और अडानी ग्रीन एनर्जी में 1.28 प्रतिशत है।

बीमा कंपनी ने दिसंबर 2022 तक पिछली नौ तिमाहियों में अडानी समूह की कंपनियों में लगातार शेयरों का अधिग्रहण किया था। सितंबर 2020 से, एलआईसी ने अडानी समूह की सात सूचीबद्ध कंपनियों में से चार में अपनी हिस्सेदारी में तेजी से वृद्धि की है। अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में पिछले लगभग एक महीने से लगातार गिरावट हो रही है क्योंकि अमेरिका स्थित हिंडनबर्ग रिसर्च ने समूह पर स्टॉक हेरफेर और वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए एक रिपोर्ट जारी की है।

LIC ने दी थी सफाई

रिपोर्ट जारी होने से एक दिन पहले 24 जनवरी को अडानी समूह की नौ सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 19.18 लाख करोड़ रुपये था जो गुरुवार को 61 प्रतिशत घटकर 7,36,671 करोड़ रुपये रह गया।

विपक्ष के हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के बाद एलआईसी निवेश और अडानी समूह के बैंक जोखिम के बारे में चिंता व्यक्त करने के बाद एलआईसी ने आशंकाओं को दूर करने की कोशिश करते हुए 30 जनवरी को एक बयान जारी किया था। जिसके मुताबिक, “अडानी समूह की सभी कंपनियों के तहत पिछले कई वर्षों में खरीदी गयी इक्विटी का कुल खरीद मूल्य 30,127 करोड़ रुपये है और 27 जनवरी 2023 को बाजार बंद होने तक इसका बाजार मूल्य 56,142 करोड़ रुपये था।”

पढें व्यापार (Business News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 24-02-2023 at 08:18 IST
अपडेट