Hindenburg Research Report: जनवरी 2023 के आखिर में अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा जारी एक रिपोर्ट के बाद भूचाल आ गया था। और भारत के सबसे अमीर कारोबारी में से एक गौतम अडानी के शेयरों और संपत्ति में जबरदस्त गिरावट हुई थी। अभी तक अडानी ग्रुप (Adani Group) पूरी तरह वापसी भी नहीं कर पाया है। लेकिन Hindenburg ने दो महीने बाद अपनी नई रिपोर्ट जारी कर दी है और इस बार निशाना है ट्विटर (Twitter) के को-फाउंडर जैक डॉर्सी (Jack Dorsy) की कंपनी ब्लॉक इंक (Block Inc)। रिसर्च रिपोर्ट आने के बाद डॉर्सी की संपत्ति एक दिन में 52.6 करोड़ डॉलर कम हो गई है।
Block के खिलाफ हिंडनबर्ग की रिपोर्ट
हिंडनबर्ग रिपोर्ट में टेक्नोलॉजी कंपनी ब्लॉक इंक पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। और कहा गया है कि डॉर्सी की कंपनी ने फर्जी तरीके से अपने यूजर्स बढ़ाए और अपनी ग्राहक अधिग्रहण लागत को कम कर दिया। रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि ब्लॉक के खिलाफ लंबी जांच हुई है और पिछले दो साल की जांच में यह सामने आया है कि कंपनी ने अच्छी तरह से डेमोग्राफिक्स का फायदा उठाया, जो गलत है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी ने अपने निवेशकों को गुमराह कर तथ्यों के साथ भी खिलवाड़ किया। कंपनी के कैश ऐप प्रोग्राम में भी हेरफेर किया और गलत तरीके से रेवेन्यू जेनरेट किया। इसके साथ ही शेयरों में भी गड़बड़ी कर इन्हें चढ़ाया गया है। जैक डॉर्सी को इससे 1 अरब डॉलर का मुनाफा हुआ है।
हिंडनबर्ग के धमाके के बाद टूटे ब्लॉक के शेयर
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, सिर्फ एक दिन में 11 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ डॉर्सी की दौलत 4.4 बिलियन डॉलर रह गई है। उनकी कंपनी ब्लॉक इंक का शेयर गुरुवार को 22 प्रतिशत तक गिर गए। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 57 फीसदी तक टूटे हैं। ब्लॉक इंक यूजर्स कारोबारियों को पेमेंट्स और मोबाइल बैंकिंग सर्विस प्रोवाइड कराती है।
ब्लॉक ने किया आरोपों से इनकार
डॉर्सी की कंपनी ब्लॉक ने हिंडनबर्ग के आरोपों से इनकार कर दिया है और कहा है कि वह शॉर्ट-सेलर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।
Block Inc के बारे में
जैक डॉर्सी, सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Twitter के को-फाउंडर रह चुके हैं। उन्होंने 2009 में Block Inc की शुरुआत की थी। यह एक टेक्नोलॉजी कंपनी है और पहले इसे स्क्वायर (Square) के नाम से जाना जाता था।
किन कंपनियों पर आ चुकी है अब तक हिंडनबर्ग की रिपोर्ट
हिंडनबर्ग को नाथन एंडरसन चलाते हैं और 2017 के बाद से यह फर्म अब तक दुनिया की 17 कंपनियों में गड़बड़ी को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी कर चुकी है। अडानी से पहले इसने ट्विटर के बारे में भी रिपोर्ट रिलीज की थी। शॉर्ट सेलर फर्म के खुलासे से कई बड़ी कंपनियों का कारोबार और संपत्ति बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इनमें SCWORX, Genius Brand, Persing Gold, RD legal, Twitter Inc, HF Food, Wins Finance, Ideanomic, Riot BlockChain, Opko Health, Nikola, SC Wrox, Bloom Energy, Aphria शामिल हैं।
2 महीने पहले हिंडनबर्ग रिपोर्ट से ढहा अडानी का साम्राज्य
हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने 24 जनवरी को अडानी ग्रुप के बारे में रिपोर्ट पब्लिश की और इसके बाद शेयर मार्केट में जबरदस्त गिरावट हुई। रिपोर्ट में अडानी ग्रुप द्वारा स्टॉक मैनुपुलेशन से लेकर लोन तक के बारे में गंभीर सवाल थे। अडानी ग्रुप ने इन सब आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। लेकिन इन दो महीनों में गौतम अडानी की संपत्ति में भारी कमी आई और करीब 60 फीसदी की गिरावट हुई। लंबे समय से दुनिया के 10 सबसे अमीरों में शामिल रहे अडानी कुछ समय पहले तक टॉप-30 से भी बाहर हो गए थे।