सरकार लाने जा रही 20 रुपए का सिक्का, अभी के सिक्कों से भारी और बिल्कुल अलग डिजाइन
6 मार्च को जारी अधिसूचना में यह भी कहा गया कि सरकार 20 रुपए के सिक्के के साथ 1, 2, 5 और 10 रुपए के नए सिक्कों की सीरीज भी जारी करेगी।

सरकार जल्द ही 20 रुपए का सिक्का लानी की तैयारी में जुटी है, जिसे जल्द ही देशभर में जारी किया जाएगा। वित्त मंत्रालय ने बुधवार (6 मार्च, 2019) को इस बाबत एक अधिसूचना जारी कर जानकारी दी। बीस रुपए का जो नया सिक्का जारी होगा वो ‘बारह कोने’ का होगा। सरकार के इस संकेत से साफ है कि नया सिक्का चलन में मौजूद अन्य सिक्कों से बिल्कुल अलग होगा।
6 मार्च को जारी अधिसूचना में यह भी कहा गया कि सरकार 20 रुपए के सिक्के के साथ 1, 2, 5 और 10 रुपए के नए सिक्कों की सीरीज भी जारी करेगी। बता दें कि सरकार द्वारा सूचना में इस बात की सटीक जानकारी नहीं दी गई कि 20 रुपए का सिक्का किस तारीख को जारी होगा।
हालांकि हम यहां आपको 20 रुपए के नए सिक्कों की खासियत के बारे में बताने जा रहे हैं-
1- नया सिक्का 12 कोने के आकार का होगा, यानी 12 किनारे वाला बहुभुज।
2- नए सिक्के का वजन 8.54 ग्राम होगा। इसका मतलब है कि बाजार में मौजूद सभी सिक्कों से इसका वजन ज्यादा होगा। अन्य सिक्कों की तुलना में यह काफी मजबूत भी होगा।
3- सिक्के के बाहरी हिस्से में अशोक स्तंभ का लायन कैपिटल होगा, जिसके नीचे ‘सत्यमेव जयते’ लिखा होगा। हिंदी में बाईं तरफ भारत लिखा होगा। दाई तरफ इंग्लिश में ‘इंडिया’ होगा।
4- सिक्के पिछले हिस्से में ‘रूपी’ का सिंबल बना होगा।
5- सिक्के में कृषि प्रधान भारत देश के गेहूं का चित्र बना होगा।
6- नए सिक्के में दूसरे सिक्कों की तरह किसी तरह की खराबी या त्रुटि नहीं होगी।