scorecardresearch

गौतम अडानी की कंपनी ने दो और कंपनियों का किया अधिग्रहण, 609 करोड़ से अधिक में हुई डील

अडानी पावर की ओर से एसपीपीएल और ईआरईपीएल लिमिटेड का अधिग्रहण किया गया है। कंपनी ने एक्सचेंजों को सूचना दी कि अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है।

Adani Group| Adani News | Adani
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (फोटो : पीटीआई)

अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर की ओर से 609 करोड़ रुपए में एसपीपीएल (Support Properties Private Limited) और ईआरईपीएल (Eternus Real Estate Private Limited) का अधिग्रहण किया गया है। अडानी पावर की ओर से शेयर बाजार को सूचना दी गई के मुताबिक, दोनों कंपनियों के अधिग्रहण के लिए शेयर परचेस अग्रीमेंट 7 जून,2022 को ही कर लिया गया था। दोनों कंपनियों की 100 फीसदी इक्विटी का अधिग्रहण किया गया है।

इस महीने की शुरुआत में अडानी पावर की ओर से बताया गया था कि एसपीपीएल के अधिग्रहण में 280 करोड़ और ईआरईपीएल के अधिग्रहण में 329 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस अधिग्रहण के जरिए कंपनी का उद्देश्य इंफ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटी स्थापित करना है।

अडानी ग्रुप भारत में तेजी से अपना कारोबार फैला रहा है। हाल ही में अडानी ग्रुप ने स्विट्ज़रलैंड की कंपनी होल्सिम से उसका भारत का सीमेंट करोबार 10.5 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था। इस डील के एसीसी सीमेंट और अंबुजा सीमेंट का मालिकाना हक अडानी ग्रुप के पास आ गया। बता दें, होल्सिम एसीसी और अंबुजा की प्रमोटर कंपनी है।

मौजूदा समय में अडानी ग्रुप का करोबार गैस, पोर्ट, एयरपोर्ट, माइनिंग, ग्रीन एनर्जी, एफएमसीजी, कोल, पावर, ड्रोन, सीमेंट, रियल एस्टेट और हेल्थ सेक्टर में फैला हुआ है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, अडानी ग्रुप के मूल्यांकन में नवंबर- अप्रैल के बीच करीब 88 फीसदी का इजाफा हुआ है। अडानी ग्रुप की नौ कंपनियों का कुल वैल्यूएशन 17.6 लाख करोड़ रुपए है जो भारत की 500 शीर्ष कंपनियों के कुल वैल्यूएशन का 7.6 फीसदी है। इस अवधि के दौरान अडानी ग्रीन ने 139% (2,62,238 करोड़ रुपए) की बढ़त हासिल की और बाजार मूल्यांकन 4,50,874 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।अडानी पावर ने इस अवधि के दौरान 157.8% (66,185 करोड़ रुपए) की वृद्धि दर्ज की, जबकि अडानी विल्मर ने 189.8% (66,427 करोड़ रुपए) की वृद्धि दर्ज की।

गौतम अडानी की संपत्ति दुनिया में सबसे अधिक: ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी दुनिया के 9 वें सबसे अधिक अमीर आदमी है। उनकी संपत्ति करीब 90.6 बिलियन डॉलर है। इस साल उनकी संपत्ति करीब 14 बिलियन डॉलर बढ़ी है, जो दुनिया में सबसे अधिक है।

पढें व्यापार (Business News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 21-06-2022 at 10:34 IST
अपडेट