कोलकाता की एफएमसीजी कंपनी इमामी लिमिटेड ने हेलियोस लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 45.96 प्रतिशत कर दी है। अब तक इमामी की इस कंपनी में हिस्सेदारी 33.09 फीसदी थी। हालांकि, लेनदेन के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया गया है।
इमामी ने क्या कहा: कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि इमामी के पास पहले हेलियोस लाइफस्टाइल में 33.09 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जिसे उसने दिसंबर 2017 और फरवरी 2019 में शेयरों के अधिग्रहण के जरिये दो चरणों में हासिल किया था। हेलियोस को उसके पुरुष सौंदर्य ब्रांड ‘द मैन कंपनी’(टीएमसी) के लिए जाना जाता है। शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक हेलियोस का कारोबार वित्त वर्ष 2020-21 में 42.89 करोड़ रुपये था।
शेयर भाव का क्या रहा हाल: इमामी के अधिग्रहण की इस खबर के बीच शेयर बाजार में इमामी को मामूली बढ़त देखने को मिली। कारोबार के अंत में शेयर का भाव 0.54 फीसदी बढ़कर 543 रुपये पर पहुंच गया। आपको बता दें कि पिछले साल 29 जून को शेयर का भाव 52 हफ्ते के लो लेवल पर था। इमामी का शेयर भाव तब लुढ़क कर 204.65 रुपये पर आ गया था।
वहीं, इस साल 4 जून को शेयर का भाव 566 रुपये के स्तर को पार कर गया है। ये 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। कंपनी के मार्केट कैपिटल की बात करें तो 24 हजार करोड़ रुपये हो गया है।
मुनाफे में है कंपनी: 31 मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में इमामी लिमिटेड को करीब 3 गुना ज्यादा मुनाफा हुआ है। कंपनी का मुनाफा 87.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 22.75 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
जनवरी से मार्च 2021 की अवधि में परिचालन से उसका राजस्व 37.2 प्रतिशत बढ़कर 730.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 532.68 करोड़ रुपये रहा था। इमामी को मार्च में समाप्त चौथी तिमाही के दौरान कंपनी का घरेलू कारोबार 44 प्रतिशत और अंतरराष्ट्रीय कारोबार 28 प्रतिशत बढ़ा है।