scorecardresearch

बड़े काम की EPFO की पेंशनर्स पोर्टल, एक प्लेटफॉर्म पर मिलती है कई सुविधाएं

EPFO की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पोर्टल पर पेंशनर्स के लिए कई सुविधाएं दी जा रही हैं। इनमें सबसे बड़ी सुविधा लाइफ सर्टिफिकेट से जुड़ी है।

epfo news, pf, ppo
पोर्टल पर पेंशनर्स के लिए कई सुविधाएं दी जा रही हैं। (Photo-indian express )

अकसर देखा गया है कि रिटायरमेंट के बाद भी लोगों को अपनी पेंशन से जुड़ी जानकारियों के लिए ऑफिसों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। हालांकि, ईपीएफओ की ओर से कई ऐसे प्रयास किए गए हैं, जिसके जरिए आप घर बैठे अपना काम कर सकते हैं।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पोर्टल पर पेंशनर्स के लिए कई सुविधाएं दी जा रही हैं। इनमें सबसे बड़ी सुविधा लाइफ सर्टिफिकेट से जुड़ी है। दरअसल, हर साल पेंशनर्स को जीवित होने का प्रमाण पत्र जमा करना होता है। इसे लाइफ सर्टिफिकेट कहा जाता है। इस सर्टिफिकेट को आप डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सब्मिट कर सकते हैं।

इसके अलावा पेंशन पेमेंट ऑर्डर (पीपीओ) नंबर के लिए भी आपको दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने होंगे। आपको बता दें कि पीपीओ नंबर 12 डिजिट का एक रेफरेंस नंबर होता है। EPFO की तरफ से इस नंबर को कर्मचारी के रिटायरमेंट के बाद जारी किया जाता है।

कई बार लोग इस नंबर को खो देते हैं लेकिन बैंक अकाउंट या फिर प्रोविडेंट फंड नंबर की मदद से दोबारा हासिल कर सकते है। कर्मचारी अपने पीपीओ संबंधी जानकारी भी ईपीएफओ के पोर्टस से ले सकते हैं।

इसके साथ भुगतान से जुड़ी जानकारी भी यहां मिल जाएगी। यही नहीं, कर्मचारी अपने पेंशन की मौजूदा स्थिति को भी पोर्टल से जान सकते हैं।

पढें व्यापार (Business News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 25-01-2021 at 13:29 IST
अपडेट