अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क (Elon Musk) अब ट्विटर के मालिक हो गए हैं। वह ट्विटर बोर्ड के एकलौते डायरेक्टर हैं और अब उन्होंने खुद को कंपनी का सीईओ भी नियुक्त कर लिया है। ज्यादातर लोग जानते हैं कि एलन मस्क टेस्ला (इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी) और स्पेस एक्स (रॉकेट और अंतरिक्ष यान बनाने वाली कंपनी) के मालिक हैं। लेकिन एलन मस्क इन कंपनियों के अलावा तीन और कंपनियां चलाते हैं। वह खुद चार कंपनियों के सीईओ हैं और बाकी कंपनियों के सह संस्थापक हैं।
आइये जानते हैं एलन मस्क किन कंपनियों के सीईओ हैं:-
ट्विटर (twitter)
एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदा है और इसके मालिक बनते ही उन्होंने सीईओ पराग अग्रवाल को नौकरी से निकल दिया। वहीं अब वह खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के नए सीईओ होंगे। एक फाइलिंग में यह जानकारी उन्होंने दी है। इसके साथ ही अभी ट्विटर के बोर्ड में केवल वही शामिल हैं।
टेस्ला (Tesla)
एलन मस्क ने Tesla की स्थापना 2003 में की थी और वह इसके सीईओ भी हैं। ये दुनिया की सबसे वेल्यूएबल ऑटोमोटिव कंपनी है। ये कंपनी टेक्सास में इलेक्ट्रिक वाहन, सौलर पैनल, सौर छत टाइल और कई क्लीन एनर्जी से संबंधित सामान बनाती है। टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार दुनिया भर में मशहूर है। बता दें कि साल 2013 में मस्क ने जेम्स बांड की कार को करीब 1 मिलियन डॉलर में खरीदा था।
स्पेस-एक्स (Space-X)
स्पेस-एक्स कंपनी दुनिया के कुछ सबसे एडवांस्ड रॉकेट और अंतरिक्ष यान बनाती है। इस कंपनी की स्थापना 2002 में एलन मस्क ने की थी इसका उद्देश्य अंतरिक्ष परिवहन में क्रांति लाने और जीवन को मल्टीप्लेनेट्री बनाने का था। स्पेसएक्स ने ‘historic milestone’ की एक सीरीज के लिए दुनिया भर में अपनी ओर ध्यान आकर्षित किया। स्पेस एक्स स्टारलिंक ब्रांड के तहत सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस भी प्रदान करती है।
न्यूरालिंक (Neuralink)
एलन मस्क न्यूरालिंक नामक स्टार्टअप के सह-संस्थापक भी हैं। कंपनी का मिशन मानव मस्तिष्क को कंप्यूटर से जोड़ने के लिए है। टेस्ला की वेबसाइट पर एलन मस्क को न्यूरालिंक के सीईओ के रूप में बताया गया है, लेकिन इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। कंपनी ने कुछ वर्ष पहले कानूनी दस्तावेजों में कहा था कि एलन मस्क की न्यूरालिंक में कोई कार्यकारी या प्रबंधन भूमिका नहीं है।