अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से एक्सपोर्ट होने वाले चावल पर टैरिफ लगाने के संकेत दिए हैं। ट्रंप के इस बयान के बाद भारतीय शेयर बाजार में हलचल है और चावल कंपनियों के स्टॉक बुरी तरह फिसल गए। KRBL और LT Foods के शेयरों में 7 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। ट्रंप के मुताबिक, अमेरिकी किसानों का कहना है कि सस्ते इंपोर्ट की वजह से उनके प्रोडक्ट्स के लिए बाजार में मुकाबला करना कठिन हो रहा है।
KRBL और LT Foods के शेयर गिरे
चावल पर टैरिफ लगाने की धमकी के चलते आज (9 दिसंबर, 2025 मंगलवार) शुरुआती कारोबार में KRBL और LT Foods के शेयर 7 प्रतिशत तक गिर गए। खबर लिखे जाने तक LT Foods का शेयर 3.13 प्रतिशत गिरकर 381.20 रुपये पर कारोबार कर रहा था। वहीं KRBL के शेयर में रिकवरी हो गई है और यह 1.29 प्रतिशत ऊपर आकर 385.40 पर कारोबार कर रहा है। बता दें कि इन दोनों कंपनियों के कारोबार में अमेरिका एक बड़ा हिस्सेदार है।
वहीं GRM Overseas Lts अभी 1.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 456 रुपये पर ट्रेड हो रहा है।
ट्रंप ने क्यों दी चावल पर टैरिफ की धमकी?
ट्रंप ने एग्रीकल्चर सेक्रेटरी ब्रुक रोलिंस, फॉर्म स्टेट के लॉ मेकर्स और किसानों के साथ व्हाइट हाउस में आयोजित एक गोलमेज सम्मेलन में साफ-साफ संकेत दिया कि वह भारतीय चावल और कनाडा से आने वाले फर्टिलाइज़र समेत कृषि से जुड़े कुछ इंपोर्ट पर नए टैरिफ लगा सकते हैं।
आपको बता दें कि अमेरिकी किसानों के लिए ट्रंप ने 12 अरब डॉलर के पैकेज की घोषणी की है। ट्रंप के मुताबिक, किसानों का कहना है कि सस्ते आयात के चलते उनके प्रोडक्ट्स के लिए बाजार में प्रतिस्पर्धा करना काफी मुश्किल हो रहा है। कुछ किसानों ने आयात को कीमतों में गिरावट का कारण बताया और भारत, थाईलैंड जैसे देशों पर अपनी फसलों की कम कीमत वसूलने के आरोप लगाए। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह अमेरिकी बाजारों में भारतीय चावल की कथित डंपिंग का “ध्यान रखेंगे।”
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “उन्हें डंपिंग नहीं करनी चाहिए। मेरा मतलब है, मैंने यह सुना है, मैंने दूसरों से भी सुना है। आप ऐसा नहीं कर सकते।” ट्रंप ने अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट की ओर मुड़ते हुए पूछा, “भारत को ऐसा करने (अमेरिका में चावल डंप करने) की अनुमति क्यों है? उन्हें टैरिफ देना होगा। क्या उन्हें चावल पर कोई छूट है?”
बेसेंट ने अमेरिकी राष्ट्रपति से कहा, “नहीं, सर। हम अभी भी उनके साथ ट्रेड डील पर काम कर रहे हैं।” ट्रंप ने जवाब दिया, “उन्हें (चावल) डंप नहीं करना चाहिए। वे ऐसा नहीं कर सकते।”
10-11 दिसंबर को ट्रेड डील पर बातचीत
गौर करने वाली बात है कि चावल पर टैरिफ से जुड़ा ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव के ऑफिस का एक प्रतिनिधिमंडल 10-11 दिसंबर को भारत आ रहा है। इस दौरे के दौरान भारत-यूएस के बीच टैरिफ से जुड़े कई मुद्दों पर बातचीत होगी।
